Sharmila Tagore : अपने जमाने की प्रसिद्ध एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर हमेशा से अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए जानी जाती रही हैं. आज 80 साल की उम्र में भी शर्मिला टैगोर फिट एंड फाइन नजर आती हैं. हाल ही में शर्मिला टैगोर अपनी बहू करीना कपूर के साथ एक विज्ञापन में भी नजर आई थी. लेकिन यह बहुत कम लोग जानते हैं कि 2023 में शर्मिला टैगोर को फेफड़ों का कैंसर हो गया था. जिसका इलाज शर्मिला टैगोर ने बिना कीमोथेरेपी किए किया और इस दौरान उन्होंने अपने आप को शालीनता और संयम के साथ पेश करना जारी रखा.
खास बात यह है कि शर्मिला टैगोर को फेफड़े के कैंसर का पता शून्य चरण में ही लग गया था, जिस वजह से उनका इलाज करना आसान हो गया. कैंसर का जल्दी पता चलने की वजह से कीमो के बिना ही फेफड़ो से कैंसर को जड़ से निकालने में डौक्टरों को आसानी हो गई और उनकी रिकवरी भी जल्दी हो गई. शर्मिला की बेटी सोहा अली खान के अनुसार उनकी मां शर्मिला टैगोर ने 80 साल की उम्र में पूरी सावधानी के साथ कैंसर को मात देकर सोहा को एक नई दिशा दी है. जिसके अनुसार अगर बड़ी मुसीबत में भी हम संयम से काम ले तो मुश्किलों में भी रास्ता निकल आता है. जैसे कि उनकी मां शर्मिला टैगोर कैंसर जैसी बीमारी को मात देकर अब पूरी तरह स्वस्थ हैं.