Summer Fashion : समर में स्टाइलिश और कूल दिखने के लिए लड़कियां नित नएनए फैशन ट्रैंड को अपनाती है और अपने कंफर्ट से कौम्प्रोमाईज़ कर लेती है. लेकिन क्या आपको पता है अब आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि समर सीजन को देखते हुए मार्केट में नए स्टाइल के लखनवी चिकन सूट आ गए हैं. इन्हें पहनकर अब आप समर में भी स्टालिंग के साथ कूलिंग का अहसास ले सकती हैं. वो कैसे आइए जानते हैं.

लखनवी चिकनकारी कुर्ती सेट

समर के सीजन में स्टाइलिश और कूल दिखने के लिए हमेशा से ही हर लड़की और महिला की पहली चौइस कौटन फैब्रिक की चिकनकारी कुर्ती सेट ही होती हैं. क्योंकि यह कुर्तीयां हल्के और हवादार कपड़ों जैसे कपास, मलमल और शिफॉन का उपयोग करके तैयार की जाती हैं. जो बहुत ही कम्फर्टेबल होती हैं और आसानी से पसीने को सोख लेती हैं. ये मार्केट में हर कलर और डिजाइन में यह अवलेबल हैं. समर सीजन को ध्यान रखते हुए देखा जाए तो आजकल वाइट चिकनकारी वाली कुर्ती सभी की पहली पसंद हैं.

गर्ल्स की पहली पसंद वाइट चिकनकारी कुर्ती सेट 

कौलेज जाने वाली लड़की हो या औफिस जाने वाली. सभी वाइट कुर्ती सेट पहनना पसंद करती हैं. इसमें आपको कुर्ती के साथ पेंट स्टाइल पायजामा,कम मोहरी वाला या ज्यादा मोहरी वाला चिकनकारी वाला पायजामा मिल जाएगा, और साथ में अगर आप दुपट्टा भी लेना चाहती हैं तो वो भी मैचिंग का मिलेगा जो आपके लुक में चार -चांद लगाएगा.

क्लासी लुक

अगर आप समर में कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो आपको लखनवी चिकन सूट पूरा लेने की जरुरत नही सिर्फ कुर्ती लेकर भी आप स्टाइलिश नजर आ सकती हैं. इस कुर्ती को आप अपनी डेनिम जींस के साथ पहन सकती हैं. फिर चाहे वो कुर्ती लॉन्ग हो या शार्ट दोनों ही कुर्तीया जींस पर क्लासी लुक देती हैं. यदि आप स्किन टाइट जींस पहन रहीं हैं तो फुटवियर में हील्स पहनें. यदि वाइड लेग जींस पहन रहीं हैं तो शूज कैरी कर सकती हैं.

डिफेंरेंट कलर डिजाइन और फैब्रिक 

इन कुर्तीयों में आपको लॉन्ग कुर्ती, शार्ट कुर्ती, फ्रॉक कुर्ती और अंगरखा कुर्ती, स्ट्रेप्पी कुर्ती, स्लीवलेस कुर्ती, शार्ट बाजु कुर्ती और लॉन्ग बाजु कुर्ती सभी तरह की अलग-अलग कलर और फैब्रिक में मार्केट में अवलेवल हैं जैसे – कॉटन, शिफान, रियान, लिलेन, आर्गेजा और जार्जेट में मिल जाएंगी लेकिन देखना आपको हैं की बॉडी पर कौन सी कुर्ती परफेक्ट लगती हैं.

स्टाइलिश लुक

जींस के अलावा प्लाजो के साथ भी आप चिकनकारी कुर्ती कैरी कर सकती हैं ये आपको एथनिक लुक देगा. अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए आप इसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी ही पहनें, क्योंकि चिकनकारी कुर्ती का रंग काफी हल्का होता है। ऐसे में आप इसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनकर अलग स्टाइल बना सकती हैं. प्लाजो के साथ फुटवियर में फ्लैट्स ही पहनें ये परफेक्ट लुक दिखाएगा.

खास स्टाइलिंग टिप्स

1.लांग चिकनकारी कुर्ती के साथ पलाजो को पेयर करें. लांग फ्लोई पलाजो और लूज फिटेड चिकनकारी कुर्ती खूबसूरत लुक देती है। साथ में थ्रेड वर्क वाली जूती को पेयर करें.

2.शार्ट चिकनकारी कुर्ती को रेगुलर फिट या रिप्ड जींस के साथ पेयर करें. ये आपको फैशनेबल लुक देगी. इसके साथ स्ट्रैपी हील्स पेयर करें तो बेस्ट दिखेंगी.

3.चिकनकारी कुर्ती के साथ बोहो लुक अपनाए इसके लिए सिल्वर
ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को कुर्तीज के साथ पेयर करें. सिल्वर कड़े, स्टेटमेंट नेकपीस या ईयररिंग्स आपके सिंपल लुक को एकदम से स्टाइलिश बना देंगे.

4.चिकनकारी कुर्ती ट्रांसपेरेंट होती हैं और इसका मैटैरियल सॉफ्ट और शियर होता है तो इसकी लेंथ के हिसाब से मैचिंग लांग वेस्ट फिटिंग इनरवियर जरूर पहने. जिससे कुर्ती का बेहतर लुक नजर आए, ट्रांसपैरेंट दिखने वाली कुर्ती पहनने पर ओड ना दिखे.

5.चिकनकारी कुर्ती वैसे तो लूज फिटिंग ही अच्छी लगती लेकिन ज्यादा लूज़ आपका लुक ही बिगाड़ देती हैं ऐसे में अपनी बॉडी के हिसाब से इसे हल्का फिट करवाएं.

6.चिकनकारी सूट के साथ आप कोल्हापुरी, मोजरी और फ्लैट सैंडल के साथ पेयर करें तो आपका लुक अट्रैक्टिव लगेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...