पाठक द्वारा भेजी गई रेसिपी
नाम – हेमलता श्रीवास्तव
स्थान – नई दिल्ली
Sattu Sharbat Recipe : सत्तू का शरबत गर्मियों में बहुत ही फायदेमंद होता है.
सामग्री
सत्तू पाउडर 8 बड़ॆ चम्मच
शुगर सिरप 1 कप
ठंडा पानी 1 लीटर
गुलाब जल 1 बड़ा चम्मच
गुलाब की पत्ती सजाने के लिए
आइस
बनाने की विधि:-
सत्तू और चीनी के मिश्रण को एक बड़े बर्तन में अच्छी तरह से चलाकर मिला लें और इसमें गुलाब जल के साथ ठंडा पानी मिला लें.
अब ग्लास में पहले बर्फ डालें फिर समान मात्रा में शरबत के एक- एक ग्लास में डालें.
ऊपर से गुलाब पत्ती से सजाकर ठंडा परोसें.
परोसने से पहले एक बार फिर से अच्छी तरह से चला दें.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और