Shehnaaz Gill : पंजाब के छोटे से गांव से आई पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल जिन्होंने कलर्स के अतिचर्चित शो बिग बौस 13 से बतौर प्रतियोगी अपने करियर की शुरुआत की थी, उनकी असल जिंदगी की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. बिग बौस में ही शहनाज गिल को अन्य प्रतियोगी सिद्धार्थ शुकला से प्यार हो गया, जो एक बौलीवुड और टीवी एक्टर और मौडल थे , दोनों प्रतियोगियों ने शो खत्म होने के बाद शादी करने का प्लान बनाया था, लेकिन तभी करोना महामारी का प्रकोप हो गया और शादी भी टल गई लेकिन क्योंकि दोनों को प्यार सच्चा था इसलिए कोरोना खत्म होने के बाद दोनों शादी करने वाले ही थे की तभी 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया.

जिसके बाद कुछ महीनों तक शहनाज गिल की हालत बहुत खराब रही. लेकिन बाद में सिद्धार्थ शुक्ला की फैमिली, शो के एंकर सलमान खान जो शहनाज गिल को शो में बहुत पसंद करते थे और पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने सिंपैथी के चलते शहनाज गिल को सपोर्ट किया. सबके सपोर्ट की वजह से शहनाज गिल एक बार फिर से संभल पाई और उन्होंने कुछ बड़ी फिल्मों में काम किया जिसने एक फिल्म सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान भी थी.

वही शहनाज गिल अपनी कड़ी मेहनत के बाद टीवी एक्ट्रेस से निर्मात्री बनने की ओर बढ़ चुकी है. हाल ही में शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज शेयर करते हुए बताया कि बतौर निर्मात्री उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है जिसमें वह दिनरात मेहनत कर रही हैं. इस प्रोडक्शन हाउस के जरिए वह एक कुड़ी नामक फिल्म प्रोड्यूस कर रही है. जो कि 13 जून को सिनेमाघर में प्रदर्शित होगी. गौरतलब है शहनाज गिल ने अपने प्रोडक्शन हाउस के साथ एक और प्रोडक्शन हाउस की जोड़ा है ताकि वह और अच्छा काम कर सके.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...