मौसम का मिजाज केवल रहनसहन को ही नहीं, बल्कि त्वचा को भी बदल देता है. सर्द हवाओं में रंगरूप खूबसूरत नजर आए और इन का कहर त्वचा पर न पड़े, इस के लिए जरूरी है कि सर्दी के मौसम और अपनी त्वचा को ध्यान में रख कर मेकअप किया जाए.

अलगअलग स्किन के लिए कैसा हो मेकअप, इस के लिए निम्न सुझावों पर गौर फरमाएं:

मेकअप औन ड्राई स्किन

जिन की त्वचा गरमी व मौनसून के सीजन में ड्राई रहती हो, सर्दी के मौसम में उन की त्वचा का सुपर ड्राई होना स्वाभाविक है. ऐसे में बेहतर होगा कि मेकअप से पहले अपनी त्वचा को नैचुरली नरिश करने के लिए एक पैक बना लें. इस के लिए 1 चम्मच मुलतानी मिट्टी में मलाई व स्ट्राबैरी को मिक्स कर के फेस पर लगाएं. कुछ देर बाद चेहरे को धो लें. अत्यधिक रूखी त्वचा होने के कारण ऐसी स्किन वालों को ज्यादा से ज्यादा क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. अपनी स्किनटोन से मैच करता क्रीमी बेस फेस पर लगाएं. पर ध्यान रहे, इसे सैट करने के लिए पाउडर की एक हलकी परत लगाना बहुत जरूरी है. इस से बेस ज्यादा देर तक टिकता है और ठीक से सैट भी हो जाता है. गालों पर पिंक या पीच शेड का क्रीम बेस्ड ब्लशर लगाएं. इसे अच्छी तरह ब्लैंड करने के लिए ब्रश की जगह स्पौंज का इस्तेमाल करें. आईज पर हलका सा कलरफुल क्रीमी आईशैडो लगाएं. उसे सैट करने के लिए मैचिंग शेड का पाउडर बेस्ड आईशैडो लगाएं. लिप्स पर विटामिन ई युक्त लिपस्टिक इस मौसम के लिए बैस्ट है.

मेकअप औन नौर्मल स्किन

सर्दी के मौसम में ऐसी त्वचा पर भी हलकी ड्राईनैस नजर आने लगती है. त्वचा के इस रूखेपन को दूर करने के लिए 1 चम्मच कैलेमाइन पाउडर में अधपका केला, 1 चम्मच बादाम रोगन, 1/2 चम्मच शहद और 2 चम्मच दूध डाल कर पेस्ट बनाएं और फिर चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद चेहरे को कुनकुने पानी से धो लें. अपनी स्किन को सर्द हवाओं से प्रोटैक्ट करने के लिए और फाउंडेशन के तौर पर टिंटिड मौइश्चराइजर लगाएं. इस से स्किन सौफ्ट हो जाएगी और त्वचा ग्लोइंग नजर आएगी. सुर्ख गालों के लिए क्रीमी ब्लश का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से मौइश्चर बरकरार रहेगा. आंखों पर मेकअप शुरू करने से पहले क्रीमी लुक के लिए आईप्राइमर जरूर लगाएं. उस के बाद अपनी मरजी के मुताबिक आईमेकअप करें. लिप्स को हाईड्रेट करना इस मौसम में बेहद जरूरी है, इसलिए उन पर पहले अच्छी क्वालिटी का लिपबाप लगाएं, उस के बाद अच्छी क्वालिटी की क्रीमी लिपस्टिक लगाएं.

मेकअप औन औयली स्किन

विंटर सीजन औयली स्किन वालों के लिए वरदान की तरह होता है. इस मौसम में उन की त्वचा हरदम हैल्दी ग्लो करती है. बस उसे मेकअप के जरीए संवारने की जरूरत होती है. ऐसी स्किन को फ्लालैस लुक देने के लिए चेहरे पर बीबी क्रीम लगाएं. बीबी क्रीम फाउंडेशन और मौइश्चराइजर का परफैक्ट मिक्सचर होती है. इसलिए इसे लगाते ही स्किनटोन एकसार व मौइश्चराइज हो जाती है. चीक्स पर मूज बेस्ड ब्लशऔन लगाएं, क्योंकि इसे लगाते ही पाउडर फौर्म में बदल जाएगा और चेहरे पर चिपचिप भी नहीं करेगा. इस सीजन में ब्राइट शेड्स आंखों को लुभाते हैं. ऐसे में चटक शेड वाला पाउडर बेस्ड आईशैडो उचित रहेगा. इस मौसम में मैट लिपस्टिक के इस्तेमाल से बचें.  

– भारती तनेजा (डाइरैक्टर औफ एल्पस ब्यूटी क्लीनिक ऐंड ऐकैडमी)

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...