मौसम का मिजाज केवल रहनसहन को ही नहीं, बल्कि त्वचा को भी बदल देता है. सर्द हवाओं में रंगरूप खूबसूरत नजर आए और इन का कहर त्वचा पर न पड़े, इस के लिए जरूरी है कि सर्दी के मौसम और अपनी त्वचा को ध्यान में रख कर मेकअप किया जाए.

अलगअलग स्किन के लिए कैसा हो मेकअप, इस के लिए निम्न सुझावों पर गौर फरमाएं:

मेकअप औन ड्राई स्किन

जिन की त्वचा गरमी व मौनसून के सीजन में ड्राई रहती हो, सर्दी के मौसम में उन की त्वचा का सुपर ड्राई होना स्वाभाविक है. ऐसे में बेहतर होगा कि मेकअप से पहले अपनी त्वचा को नैचुरली नरिश करने के लिए एक पैक बना लें. इस के लिए 1 चम्मच मुलतानी मिट्टी में मलाई व स्ट्राबैरी को मिक्स कर के फेस पर लगाएं. कुछ देर बाद चेहरे को धो लें. अत्यधिक रूखी त्वचा होने के कारण ऐसी स्किन वालों को ज्यादा से ज्यादा क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. अपनी स्किनटोन से मैच करता क्रीमी बेस फेस पर लगाएं. पर ध्यान रहे, इसे सैट करने के लिए पाउडर की एक हलकी परत लगाना बहुत जरूरी है. इस से बेस ज्यादा देर तक टिकता है और ठीक से सैट भी हो जाता है. गालों पर पिंक या पीच शेड का क्रीम बेस्ड ब्लशर लगाएं. इसे अच्छी तरह ब्लैंड करने के लिए ब्रश की जगह स्पौंज का इस्तेमाल करें. आईज पर हलका सा कलरफुल क्रीमी आईशैडो लगाएं. उसे सैट करने के लिए मैचिंग शेड का पाउडर बेस्ड आईशैडो लगाएं. लिप्स पर विटामिन ई युक्त लिपस्टिक इस मौसम के लिए बैस्ट है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...