गरमी का मौसम खत्म होते ही बारिश आती है, जिस से गरमी से तो थोड़ी राहत मिलती है, पर साथ ही इस मौसम में स्किन संबंधी कई समस्याएं भी होने लगती हैं. स्किन अतिसंवेदनशील और शुष्क हो जाती है.

बरसात में आप की स्किन को सब से ज्यादा नुकसान प्रदूषण, धूल, गंदगी और नुकसानदेह यूवी किरणों से होता है. आप सोचती होंगी कि इस मौसम में सनस्क्रीन लगाने से बच जाएंगी, लेकिन इस से आप की स्किन क्षतिग्रस्त हो सकती है. इस मौसम में ज्यादा पसीना आने से चेहरे पर धूल की परत जम जाती है, जिस से फंगल संक्रमण होने का खतरा रहता है.

इस मौसम में स्किन की देखभाल करना कोई ज्यादा मुश्किल काम भी नहीं है. कुछ सरल उपायों पर अमल कर बारिश के मौसम में भी आप स्किन को स्वस्थ और कांतिमय बनाए रख सकती हैं.

घरेलू नुसखे

स्ट्राबैरी फेस मास्क

1/2 कप फ्रोजन या ताजा स्ट्राबैरी को पीस लें और इस में 1 कप दही, 11/2 चम्मच शहद मिला लें. इस लेप को नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से स्किन मुलायम और चमकदार बनी रहेगी.

दूध व फलों का फेशियल

एक कस्टर्ड सेब का लेप बना कर उस में 1 चम्मच चीनी, 1/2 कप दूध और कुछ बूंदें कैमोमिल मिला कर चेहरे पर लगाएं. इस से स्किन नमीयुक्त और कांतिमय बनी रहेगी.

टोनिंग

दिन में 2 बार नौनअलकोहलिक टोनर से स्किन की टोनिंग करें. ताकि स्किन का पीएच संतुलन बना रहे.

ऐंटीफंगल क्रीम

रिंगवर्म या खुजली जैसे संक्रमणों से बचने के लिए स्किन को लंबे समय तक भीगे रहने से बचाएं. हलके कुनकुने पानी से नहाएं और इस के बाद फंगल संक्रमण से बचने के लिए ऐंटीफंगल क्रीम लगाएं. नहाने के बाद पंखे की हवा में शरीर के मुड़ने वाले हिस्सों को सुखा लें और ऐंटीफंगल पाउडर लगाएं ताकि ये हिस्से बारबार गीले न हों.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...