कहा जाता है कि खूबसूरती बालों से ही शुरू होती है. नारी की सुंदरता का बखान करते हुए सब से पहले लंबे घने बालों का ही जिक्र किया जाता है. यह सच भी है कि आप के खूबसूरत बाल आप की सुंदरता को हजार गुना बढ़ा देते हैं. प्राय: पुरुषों के घुंघराले बालों को खासतौर पर पसंद किया जाता है. सदियों से बालों को बनानेसंवारने का चलन रहा है. पहले बालों में फूलपत्तियां लगा कर उन्हें आकर्षक बनाया जाता था. फिर शुरू हुआ बालों को रंगने का चलन. स्त्रीपुरुष प्राकृतिक चीजों से अपने बालों को रंगते थे. ऐसा करना उन्हें अच्छा लगता था.
यह चलन आज भी बरकरार है या कहा जाए कि और ज्यादा बढ़ा है तो गलत नहीं होगा. आज न सिर्फ स्त्रियां बल्कि पुरुष भी अपने बालों को रंगने में पीछे नहीं हैं. आज भी कई प्राकृतिक तरीकों से जैसे हिना आदि से केशों को रंगा जाता है. लेकिन इस में समय ज्यादा लगता है. पहले मेहंदी को भिगोया जाता है, फिर उस में मनचाहा कलर देने के लिए कौफी पाउडर आदि मिलाया जाता है. यह ज्यादा समय के लिए बालों पर नहीं टिकता. इसलिए उसे जल्दीजल्दी लगाना पड़ता है. लेकिन आज की भागतीदौड़ती जिंदगी में जहां लोगों के पास खाने का भी वक्त नहीं है, ऐसे में कई बार बालों को चाहते हुए भी नहीं रंगा जाता. बालों को आजकल कई रंगों में रंगा जा रहा है. इन में लाल, नीले, सुनहरे, कत्थई, हरे और भूरे बालों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. बालों को रंगने के लिए कई रेडी टू यूज हेयर कलर बाजार में उपलब्ध हैं, जिन्हें आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. गोदरेज ने भी हेयर कलरिंग की अपनी पूरी रेंज बाजार में उतारी है, जिन का इस्तेमाल कर के आप अपने बालों को मनचाहा रंग दे सकते हैं. बालों को रंगने के लिए 4 प्रमुख तरह के हेयर कलर बाजार में मौजूद हैं :
टेंपररी हेयर कलर
सेमी परमानेंट हेयर कलर
डेमी परमानेंट हेयर कलर
परमानेंट हेयर कलर
टेंपररी हेयर कलर
टेंपररी हेयर कलरिंग के लिए जेल, स्प्रे, फोम आदि का इस्तेमाल किया जाता है. टेंपररी हेयर कलर सेमी परमानेंट हेयर कलर की तुलना में ज्यादा चमकदार और भड़कीले होते हैं.
टेंपररी हेयर कलर का इस्तेमाल किसी खास मौके या पार्टी आदि के लिए किया जाता है. यह शैंपू करने के बाद निकल जाता है.
सेमी परमानेंट हेयर कलर
सेमी परमानेंट हेयर कलर टेंपररी हेयर कलर की तुलना में कुछ अधिक समय तक बालों पर टिका रहता है. यह 4-5 शैंपू करने के बाद बालों से निकल जाता है.
डेमी परमानेंट हेयर कलर
डेमी परमानेंट हेयर कलर सेमी परमानेंट हेयर कलर से कुछ ज्यादा समय तक बालों पर बना रहता है. डेमी परमानेंट हेयर कलर सेमी परमानेंट की तुलना में ग्रे/सफेद बालों को ढकने में ज्यादा प्रभावकारी है पर परमेंट हेयर कलर की तुलना में कम.
परमानेंट हेयर कलर
परमानेंट हेयर कलर से बालों को रंगने पर इसे बालों से हटाया नहीं जा सकता. यह परमानेंट तरीके से बालों को रंग देता है. पर जड़ों से उगने वाले नए बाल अपने प्राकृतिक रंग में ही निकलते हैं. इसलिए अगर आप बालों को परमानेंट रंगवाना चाहते हैं तो आप को रेगुलर बालों को कलर कराते रहना होता है. महीने में एक बार या 6 सप्ताह में आप को बालों को रंगवाना पड़ेगा ताकि लंबे समय तक आप के बालों पर रंग बना रहे. परमानेंट हेयर कलर कराने से पहले पूरी तरह से सोचसमझ लेना चाहिए व किसी हेयर एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए कि आप पर कौन सा कलर सूट करेगा.