फिल्म ‘स्टूडैंट औफ द ईयर’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाली आलिया भट्ट निर्देशक व निर्माता महेश भट्ट और ब्रिटिश बौर्न भारतीय अभिनेत्री सोनी राजदान की बेटी हैं. फिल्म ‘डैडी’ के दौरान महेश भट्ट और सोनी राजदान की मुलाकात हुई. महेश भट्ट सोनी राजदान की खूबसूरती से अधिक उन की प्रतिभा की तारीफ करते थे. सोनी राजदान से उन की दूसरी शादी हुई थी. इस के लिए उन्होंने इसलाम धर्म कबूल किया. महेश भट्ट फिलहाल मुसलिम हैं और उन का नाम अफजल खान है. हालांकि मीडिया में उन्हें महेश भट्ट के नाम से ही जाना जाता है. धर्म परिवर्तन की वजह उन की पहली पत्नी किरण भट्ट का मौजूद होना है, जिस से उन के 2 बच्चे पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हैं. महेश भट्ट और सोनी राजदान की 2 बेटियां आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हैं. महेश भट्ट निर्देशक बनने के बाद से निजी जीवन की खूब चर्चा में रहे. 1970 में किरण से शादी, परवीन बौबी के साथ लव अफेयर होने से उन के रिश्तों में दरार का आना आदि. कहा जाता है कि ‘आशिकी’ फिल्म महेश भट्ट ने अपने और किरण के संबंधों को ले कर ही बनाई थी. खुली मानसिकता वाले महेश भट्ट बोल्ड फिल्में अधिक बनाते हैं. कुछ फिल्में तो उन के जीवन से जुड़ी होती हैं. लेकिन अपनी फिल्मों में उन्होंने अपनी बेटी को अब तक नहीं लिया. इस की वजह वे बताते हैं कि अभी तक ऐसी कहानी नहीं मिली, जिस में आलिया काम कर सके. सोनी राजदान और महेश भट्ट ने आलिया को बड़े लाड़प्यार से पाला है. जब आलिया स्कूल में पढ़ती थी तो वार्षिक उत्सव पर महेश भट्ट हमेशा अपनी मौजूदगी दर्ज इसलिए करते थे, क्योंकि वे सैलिब्रिटी पिता थे.