फिल्म ‘हम आप के हैं कौन’ में माधुरी दीक्षित द्वारा पहने गए डोरी वाले ब्लाउज को लोग आज भी याद करते हैं. उन का वह स्टाइल उस समय हर युवा लड़की के लिए फैशन बन गया था. वैसे भी नए फैशन और स्टाइल के प्रेरणास्रोत हमेशा बौलीवुड सैलिब्रिटीज रहे हैं. युवावर्ग हर दौर में उन का अनुसरण करता रहा है.
लेकिन नए युग में स्क्रीन का फैशन ट्रैंड बिलकुल बदल गया है. अब डिफरैंट स्टाइल और बड़ीबड़ी डिजाइनर ड्रैसों का फैशन बौलीवुड में चल निकला है. ऐसे में आप का स्टाइल कैसा हो, इस बारे में बता रही हैं बुजारिया की फाउंडर फैशन डिजाइनर ममता ममता:
स्टाइल में दिखें कुछ ऐसे
फैशन और स्टाइल का यूथ में बड़ा क्रेज रहता है. फैशनेबल के साथ स्टाइलिश दिखने के लिए आप को हर मौसम के ट्रैंड के बारे में पता होना चाहिए. फैशन ऐसी चीज है, जो समय के साथ बदलती रहती है, लेकिन आप का स्टाइल आप का ऐटिट्यूड होता है, जिसे लोग हमेशा याद रखते हैं. आप ने कोई फैशनेबल ड्रैस पहनी है, उस से लोगों को मतलब नहीं होता. मतलब इस से होता है कि आप ने उसे किस स्टाइल में कैरी किया है, जो लोगों की नजरों में आए और आप एक फैशन आइकोन बन जाएं.
सैल्फ स्टाइल से करें कुछ क्रिएटिव
खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए आप सैल्फ स्टाइल बनाएं, अपना खुद का क्रिएट किया हुआ. इस में मिक्स ऐंड मैच का कोई भी कौंसैप्ट नहीं होता है. बस आप को वही कैरी करना होता है, जो आप पर फबे. इस में बस कुछ डिफरैंट चीजें मिला कर अपना एक ऐसा स्टाइल तैयार करना होता है जो अलग और बेहतर हो. बस इस बात का ध्यान रखें कि ड्रैस के कलर्स आप की पर्सनैलिटी से मैच करें.
कालेजगोइंग के लिए
द्य आप वनपीस लौंग ड्रैस के साथ डैनिम की छोटी फुलस्लीव्स जैकेट पहनें. इस के साथ डैंगलिंग इयररिंग्स व फिंगर रिंग पहनें तो लुक ज्यादा स्टाइलिश लगेगा.
द्य हैरम पैंट यानी धोती स्टाइल पैंट प्रिंटेड जैकेट के साथ पहनें.
द्य जींस को फोल्ड कर के कैपरी लुक दे सकती हैं. इस के साथ हाथों में फंकी कड़ों के साथ कानों में स्ट्रैप टौप पहनें.
द्य पैंट, जींस के साथ विंटर में डैनिम पोलोनैक जैकेट व स्वैटर स्टाइलिश पैटर्न वाला पहनें. इस के साथ ही सर्दी के मौसम में अपने लुक को स्टाइलिश दिखाने के लिए वूलन कैप लगाएं. मार्केट में चैक, स्ट्राइप्स आदि हर तरह की कैप्स मिल रही हैं. आप इन में से जो उपयुक्त लगे उसे चुन सकती हैं.
द्य लौंग साइड स्लिटेड ड्रैसेज लैगिंग के साथ पहनें और इस के साथ चंकी बैंगल्स और गले में छोेटे पैंडेंट वाली चेन पहनें.
द्य स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो मौसम के अनुसार स्कर्ट का चुनाव करें. गरमियों में घुटनों तक लंबी स्कर्ट को अपना स्टाइल बनाएं. स्कर्ट फौर्मल हो या डेलीवियर इस के अनुसार ही टौप का चुनाव करें. ऐथनिक प्रिंट्स वाली स्कर्ट, ब्लैक या व्हाइट टौप, बांधनी दुपट्टा और कोल्हापुरी फुटवियर पहनें.
औफिसवियर स्टाइलिश ड्रैसेज: औफिस में स्टाइलिश दिखने के लिए कौटन स्कर्ट, पैंट, ट्राउजर के साथ प्लेन शर्ट व टौप, पोंचू व जैकेट पहनें. इन के अलावा वीनैक कौटन की लौंग शर्ट व लैगिंग के साथ कुरती पहनें. इस पर वुडन, प्लास्टिक की ऐक्सैसरीज कैरी करें. वुडन ऐक्सैसरीज हर ड्रैस पर अच्छी लगती हैं. साथ में फ्लैट फुटवियर पहनें. फौर्मल या बिजनैस ओकेजन के लिए: इन दिनों वैस्टर्न आउटफिट्स में ट्यूलिप पैटर्न की ड्रैसेज काफी पसंद की जा रही हैं. डिफरैंट स्टाइल और पैटर्न फैब्रिक के अलावा बौडी शेप के अनुसार स्कर्ट की शेप भी डिफरैंट होती है. फैंसी टौप और ट्रैंडी ऐक्सैसरीज से इन ड्रैसेज में थोड़ा स्टाइल भी ऐड किया जा सकता है. इसी तरह इन स्कर्ट्स की डिजाइन भी काफी अलग है. कहीं स्ट्रेट फिटिंग के साथ ट्यूलिप टच दिया गया है, तो कहीं हलके घेरे के साथ पैटर्न ऐड किया है. ये लौंग और शौर्ट दोनों ही लैंथ में मौजूद हैं.
डैनिम लौंग स्कर्ट के साथ रैड, व्हाइट या ब्लैक टौप अथवा शौर्ट स्कर्ट के साथ विंटर में स्टाकिंस पहनें. डैनिम लुक सदाबहार लुक है और यह सभी पर सूट भी करता है. इस के साथ फंकी ज्वैलरी या हलकी हील वाली बैली अथवा सैंडल आप के लुक को बैस्ट बनाते हैं.
स्कार्फ ऐंड स्टोल: स्कार्फ ऐंड स्टोल का अपना अलग ही फैशन स्टेटमैंट है. आप इन्हें अपने स्टाइल में गले में लपेटें, सिर में या चोटी में बांधें या गले में नौट लगा कर रखें. इन्हें अपनी ड्रैस के लुक के अनुसार कैरी करें. स्टोल और स्कार्फ दोनों आप की ड्रैस को और ज्यादा स्टाइलिश बना देंगे.
फंकी लुक के लिए ऐक्सैसरीज: फंकी लुक के लिए फंकी ऐक्सैसरीज जैसे वुडन, प्लास्टिक, मैटल की बोल्ड ज्वैलरी यूज करें. इस में डिफरैंट स्टाइल में कलरफुल ज्वैलरी भी उपलब्ध है. उसे भी पहन सकती हैं.
ऐलिगैंट लुक के लिए: अगर आप ऐलिगैंट लुक चाहती हैं, तो सिंपलसोबर ज्वैलरी पहनें. इस के लिए पर्ल की ज्वैलरी बहुत अच्छी होती है.
फौर्मल लुक: फौर्मल लुक के लिए ज्यादा ऐक्सैसरीज के बजाय आप अपने हेयरस्टाइल और सिर्फ इयररिंग्स पर फोकस करें. ज्यादा ज्वैलरी आप के लुक को दबा देगी.
पार्टी में दिखें स्टाइलिश: किसी भी पार्टी में अलग दिखने के लिए गौर्जियस फ्लोरलैंथ अनारकली सूट के साथ पोटली पर्स लें. इस से आप की पर्सनैलिटी को परफैक्ट लुक मिलेगा. पोटली पर्स को आप कलाई पर भी लटका सकती हैं. इस पर ऐथनिक ज्वैलरी और हील या फ्लैट फुटवियर पहनें.
गौर्जियस गोल्ड लहंगे के साथ हाई कौलर ग्लिटरी शाइनी ब्लाउज पहनें. इस पर कानों में बड़े इयररिंग्स व हाथों में मोटे कड़े पहनें. स्टाइलिश फुटवियर से बनाएं स्टाइल: आजकल फ्लैट स्लीपर्स में काफी स्टाइलिश वैराइटी मिलती है, जिस में जिकजैक, डोरी, नग आदि लगे होते हैं. हर कलर व डिजाइन में मौजूद इन फुटवियर्स में आधे इंच की हील कम वर्क में भी और अधिक वर्क में भी मिलती है.
किट्टी पार्टी में जाने के लिए आप किटन हील्स फुटवियर पहनें.
मैरिज पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए स्टोन व मोती जड़ा हाईहील वाला फुटवियर पहनें. इस के अलावा स्टिलैटो फुटवियर भी पहन सकती हैं.
सनग्लासेज से बनाएं स्टाइल मस्त: लुक को स्टाइलिश दिखाने के लिए सनग्लासेज का प्रयोग करें पर उस का अपने फेस की शेप को देख कर ही चुनाव करें. बड़े फेस के लिए आप बड़े फे्रम वाले स्टाइलिश गौगल का प्रयोग करें लेकिन वह इतना भी बड़ा न हो जो आप के चेहरे को पूरा कवर कर ले. मार्केट में गोल फ्रेम, चौकोर फ्रेम, छोटेबड़े हर साइज और कलर के फ्रेम मौजूद हैं. आप अपनी स्किनटोन और फेस के आकार के हिसाब से फ्रेम चुन कर अपने स्टाइल को और बेहतर बना सकती हैं.
स्टाइलिश हैंड बैग से बनाएं स्टाइल डिफरैंट: बैग एक फैशन ऐक्सैसरी है. इसे स्टाइल स्टेटमैंट की तरह इस्तेमाल करें. अलगअलग अवसरों पर अलगअलग बैग कैरी कर के डिफरैंट व स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है. आजकल बाजार में विभिन्न अवसरों जैसे मार्केटिंग, आउटिंग आदि के लिए कई तरह के बैग जैसे होबो बैग, ईवनिंग बैग, रिस्टलेट बैग, टोटे बैग, शोल्डर स्ट्रैप बैग, क्लच, बटुआ आदि आसानी से उपलब्ध हैं.
कालेजगोइंग गर्ल्स के लिए स्लिंग बैग काफी स्टाइलिश लगता है. अगर आप इसे साइड में न डाल कर क्रिसक्रौस कैरी करें तो ज्यादा स्टाइलिश लगेगा.
फैशन ट्रैंड में इन सब बातों का पूरा ध्यान रख कर आप भी किसी भी सैलिब्रिटी से कम स्टाइलिश नहीं दिखेंगी.