इंडिया की टैनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने खेल के बराबर ही खूबसूरती की वजह से भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं.
टीवी और इंटरनैट के दौर में ग्लैम वर्ल्ड के अलावा दूसरे क्षेत्रों में भी अट्रैक्टिव, हौट और सैक्सी दिखना हिट होने की पहली शर्त है. यह बात सिर्फ फीमेल्स पर ही नहीं वरन मेल्स पर भी लागू होती है. अगर उन में सैक्स अपील है तो उन की फैन फौलोइंग दूसरों से ज्यादा देखने को मिलेगी.
सैक्स अपील उभारने के लिए खिलाड़ी ऐक्सपर्ट्स की भी मदद लेते हैं. कई लोगों को उन का पेशा यह मौका दे देता है. सानिया मिर्जा या साइना नेहवाल को निजी मौकों पर बहुत कम ही शौर्ट ड्रैस में देखा होगा. लेकिन कोर्ट में उन के शौर्ट्स और स्कर्ट ने उन्हें युवाओं के दिलों की रानी बना दिया है. मीडिया हो या सोशल मीडिया इन पर उन की शौर्ट ड्रैसेज के ही फोटो देखने को मिलते हैं.
भले ही ये दोनों महिला खिलाड़ी ग्लैमर वर्ल्ड से न हों, लेकिन इन की फैन फौलोइंग किसी बौलीवुड ऐक्ट्रैस से कम नहीं है. बेशक, इस में उन के खेल का भी योगदान है, लेकिन इन की सैक्स अपील को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, क्योंकि अलगअलग खेलों में कई बड़ी महिला खिलाड़ी रही हैं, लेकिन उन का नाम आज कोई नहीं जानता, क्योंकि इन की तरह उन में सैक्स अपील नहीं थी.
सैक्स अपील है तो होंगे हिट
खेल की दुनिया में टिकने के लिए अच्छा खिलाड़ी होना तो जरूरी है ही, लेकिन सैक्स अपील भी माने रखती है, क्योंकि टीवी व सोशल मीडिया पर आप की तसवीरें छाई रहती हैं. इसलिए खिलाडि़यों को फिटनैस व खेल के साथसाथ मेकओवर पर भी विशेष ध्यान देना पड़ता है.
टॉप ग्लैमरस महिला खिलाड़ी
मिली नई पहचान: सानिया मिर्जा अपने खेल के साथसाथ अपने हौट लुक के लिए भी जानी जाती हैं. उन की छोटी स्कर्ट का लहराना हमेशा कट्टरपंथियों के निशाने पर रहा. उन की स्कर्ट का जादू हो या नोजरिंग पहन कर कोर्ट में उतरना अथवा उन की टीशर्ट पर छपे संदेश, इन सभी से ज्यादा सानिया को सैक्स अपील के कारण ज्यादा लाइक मिले. आज सानिया का नाम उन की पर्सनैलिटी की वजह से ज्यादा लिया जाता है.
कामयाबी की राह पर: साइना नेहवाल ने स्कर्ट के बजाय शौर्ट्स पहन कर खेल में उतरना ज्यादा पसंद किया. उन का नाम सानिया के बराबर ही सैक्स अपील को ले कर चर्चित रहा है. साइना कभी निकर में दिखती हैं तो कभी स्कर्ट में. वे खेल के साथसाथ अपनी सैक्स अपील के कारण भी लोकप्रिय हैं.
तेजतर्रार और सैक्सी: बैडमिंटन कोर्ट में छोटी स्कर्ट पहन कर उन की दिखती लंबी टांगों का सैक्सी दिखना तो लाजिम है, इस वजह से ज्वाला के खेल से ज्यादा उन की पर्सनैलिटी का जलवा दर्शकों को उन का कायल बनाता है. तेजतर्रार ज्वाला अपने खेल के साथसाथ अपनी सैक्स अपील के लिए भी जानी जाती हैं. वे बौलीवुड फिल्म में एक आइटम नंबर भी कर चुकी हैं.
महारथ हासिल: प्राची तहलान नैटबौल और बेसबौल की बेहतरीन फीमेल प्लेयर हैं. सैक्स अपील को ले कर प्राची का नाम भी भारतीय सुदंरियों में लिया जाता है. प्राची ने छोटी उम्र से ही खेलना शुरू कर दिया था.
ब्यूटी विद ब्रेन: ब्यूटी विद ब्रेन के नाम से चर्चित तानिया सचदेव का खेल तो बेहतरीन है ही, उन की खूबसूरती के भी खूच चर्चे होते हैं. इन की खेल से ज्यादा तारीफ इन की ब्यूटी के लिए होती है. तानिया अंतर्राष्ट्रीय चैस प्लेयर हैं.
खूबसूरती की मिसाल: बोल्ड ऐंड सैक्सी दिखने वाली दीपिका पल्लीकल का नाम भी वर्ल्ड टौप 10 स्क्वैश खिलाडि़यों में दर्ज है. इन की खूबसूरती के चर्चे भी गलीगली होते हैं.
शानदार गोल्फर: खूबसूरती की मिसाल शर्मिला निकोलेट शानदार गोल्फर्स में शामिल हैं. इन की सैक्स अपील के कारण खेल जगत का बाजार गरम रहता है.
खेल चला पर सैक्स अपील ने हराया
दमदार वेट लिफ्टर: ‘लौह महिला’ के नाम से चर्चित कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलिंपिक 2000 में महिला वर्ग में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा था. कर्णम का नाम उन का खेल अच्छा होने की वजह से लिया जाता है न कि उन की सैक्स अपील के कारण.
सर्वश्रेष्ठ महिला ऐथलीट: उड़नपरी पीटी ऊषा एशिया की सर्वश्रेष्ठ महिला ऐथलीट मानी जाती हैं. उन का नाम उन के द्वारा खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण लिया जाता है. सैक्स अपील के नाम पर पीटी ऊषा जीरो साबित हुई हैं.
बौक्सर पंच का जलवा: भारत की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कौम का नाम ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत कर और दूसरा उन की बायोपिक के नाम से ज्यादा चर्चित रहा. उन के बेहतरीन खेल के पीछे उन के पति भी योगदान रहा है. इसलिए भी मैरी चर्चा में रही हैं. लेकिन उन की सैक्स अपील न के बराबर है.
बटरफ्लाई क्वीन: छोटी उम्र से ही ढेरों पुरस्कार अपने नाम दर्ज कराने वाली स्विमर निशा मिलेट का नाम खेल की वजह से ही लिया जाता है, खूबसूरती के लिहाज से वे फ्लौप ही साबित हुईं.
जो हॉट वही हिट
ऐसा नहीं है कि सैक्स अपील सिर्फ फीमेल प्लेयर्स के लिए जरूरी है. अब मैदान से बाहर सिर्फ अच्छा खेलने वाले नहीं, बल्कि उस खिलाड़ी का जिक्र यूथ्स के बीच में होता है, जिस में सैक्स अपील हो. करीब 10 साल पहले सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के समय में ही कूल बौय राहुल द्रविड़ लड़कियों की पसंद थे. इस के बाद से तो भारत के सभी क्रिकेटर्स ने अपने लुक पर खास ध्यान देना शुरू कर दिया.
महेंद्र सिंह धोनी की लहराती जुल्फें हों या आर्मी कट हेयरस्टाइल या फिर किसी फुटबौल खिलाड़ी का अंदाज, वह लड़कियों के बीच हमेशा हिट रहे. सिर्फ धोनी ही क्यों, ट्रिम बीयर्ड, सनग्लासेज पहने विराट कोहली को ही देख लीजिए. विरोट कोहली इस समय लड़कियों के पंसदीदा प्लेयर हैं. वजह है उन का मैदान पर अग्रैसिव दिखना व उन की सैक्स अपील. विराट की फैशन सैंस हो या उन का हेयरस्टाइल, उन की लाइट बीयर्ड या सनग्लासेज, ये सभी उन की सैक्स अपील को बढ़ाने का काम करते हैं.
विराट के अलावा रोहित शर्मा का कूल अंदाज भी फीमेल के बीच काफी हिट है. रोहित शर्मा भी अपने लुक्स पर खासा ध्यान देते हैं. इस के अलावा शिखर धवन के छोटे बाल और बड़ी मूंछों वाला माचो स्टाइल भी यूथ्स को काफी पसंद है.