मौनसून में बालों के बारबार पानी से भीगने पर उन का चिपचिपा होना, उलझना, झड़ना आदि समस्याएं आम हो जाती हैं. वैसे तो यह सीजन सभी किस्म के बालों के लिए समस्याएं ले कर आता है, मगर औयली बालों में समस्याएं कहीं अधिक होती हैं. औयली हेयर वातावरण की गंदगी, प्रदूषण को आसानी से आकर्षित करते हैं. इन्हीं कारणों से वे झड़ने लगते हैं. इस बारे में हेयर ऐक्सपर्ट कांता मोटवानी कहती हैं कि बारिश के मौसम में बाल अकसर भीग जाते हैं. बारिश का प्रदूषण और ऐसिड मिला पानी बालों को नुकसान पहुंचाता है. इसलिए जहां तक हो सके बारिश में भीगने के बाद तुरंत बालों को साफ पानी से धो कर सुखा लें. इस से उन्हें कम नुकसान होगा.

इस मौसम में किसी भी किस्म के हेयर जैल और हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें. इस समय कैमिकल फ्री हेयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग उपयुक्त रहता है. नियमित कंडीशनिंग और शैंपू से सिर की त्वचा से अतिरिक्त तेल निकल जाता है, जिस से बाल ड्राई हो कर झड़ने लगते हैं.

हेयर स्टाइलिस्ट असगर साबू कहते हैं कि स्वस्थ बाल पाने के लिए पुराने समय के हेयर रूटीन को छोड़ कर नए रूटीन को फौलो करें, जो इस तरह है:

– अगर आप रोज शैंपू करती हैं, तो माइल्ड शैंपू का प्रयोग करें. लेकिन बारबार शैंपू करने से बालों का प्राकृतिक तेल बाहर निकल जाता है. जिस से डैंड्रफ होने का खतरा रहता है. लेकिन बारिश की वजह से बाल गीले और चिपचिपे हो जाते हैं, इसलिए सप्ताह में 2-3 दिन शैंपू जड़ों में लगाएं.

– स्मूथ कैराटिन युक्त शैंपू इस मौसम में लाभदायक होता है. इस से बाल साफ, सिल्की और चमकदार लगते हैं. कैराटिन बालों को पोषण देता है, जिस से वे उलझते नहीं. इस के अलावा बालों की कंडीशनिंग, सिरम लगाना आदि लाभदायक रहता है.

– शैंपू के बाद बालों में मास्क लगाना आवश्यक है. अगर आप के बाल फिजी हैं, तो ऐंटीफिजी मास्क प्रयोग करें. मास्क अधिक समय तक न लगाए रखें वरना आप के बाल औयली हो जाएंगे. केवल 5-7 मिनट लगाए रखना ही काफी है.

– मौनसून में बालों में तेल लगाना आवश्यक है. कोकोनट औयल, औलिव औयल आदि में बालों को पोषण प्रदान करने की क्षमता होती है. शैंपू से पहले सप्ताह में 1-2 बार तेल को हलका गरम कर पोरों से बालों की जड़ों में लगाएं. समय की कमी हो तो 5 मिनट से ले कर आधे घंटे तक तेल लगाने के बाद तौलिए से सिर को ढक लें. शैंपू के बाद बालों को हलके ड्रायर से सुखा लें ताकि बाल चमकदार दिखें.

– जब बाल गीले हों तो उन्हें कभी न बांधें. बड़े दांतों वाले ब्रश से कंघी करें. हैल्दी हेयर के लिए प्रोटीन अधिक मात्रा में आवश्यक है. अगर आप शाकाहारी हैं तो हरी सब्जियां, बींस होलग्रेन्स, लो फैट डेयरी प्रोडक्ट्स आदि ले सकती हैं और अगर नौनवैजिटेरियन हैं, तो मछली, अंडे का सेवन अधिक करें. वर्किंग हैं, तो अपने साथ तौलिया अवश्य रखें ताकि बालों के गीला हो जाने पर उन्हें तौलिए से अच्छी तरह सुखा सकें. बीचबीच में हेयर कट करवा कर उन्हें अच्छा लुक अवश्य दें.

– मौनसून में बालों के लिए प्रोटीन ट्रीटमैंट भी जरूरी होता है. एग, हनी व कर्ड पैक बालों के लिए बहुत ही लाभदायक प्रोटीन पैक है. विधि इस प्रकार है:

2 अंडों में 2 बड़े चम्मच दही मिलाएं. आधे नीबू का रस और कुछ बूंदें शहद की डाल कर अच्छी तरह मिलाएं और फिर बालों की जड़ों में लगाएं. आधे घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें.

– कुनकुने पानी में 2 बडे़ चम्मच विनेगर डाल कर बालों में लगाने से उन में चमक आ जाती है और वौल्यूम भी बढ़ता है.

– बारिश के मौसम में छाता अवश्य साथ रखें ताकि बालों को भीगने से बचाया जा सके और मौनसून में भी उन की बारिश में खूबसूरती बरकरार रहे.

केयर औफ कलर्ड हेयर

– बाल गीले होने पर बाहर न निकलें, क्योंकि उस दौरान क्यूटिकल्स खुले होेते हैं और बाहरी प्रदूषण की वजह से कई मिनरल्स जैसे सल्फेट, फासफोरस, पोटैशियम व सोडियम नमी में शामिल हो जाते हैं, जो बालों को कमजोर बना देते हैं और कलर को फीका कर देते हैं.

– हेयर वाश करने के बाद बालों में सीरम जरूर लगाएं. ऐसा करने से क्यूटिकल्स बंद हो जाएंगे, साथ ही बाल सौफ्ट व सिल्की भी हो जाएंगे. इस के अलावा सीरम के इस्तेमाल से कलर में शाइन भी आएगी.

– अगर आप गौर्जियस लुक के लिए बालों में कलर करवाने की सोच रही हैं या फिर कलर चेंज करवाना चाहती हैं, तो जरा ठहर जाएं, क्योंकि मौनसून के सीजन में कलर जल्दी फेड होने का डर बना रहता है.

– बालों को नरिशमैंट देने के लिए सप्ताह में 1 बार हेयर मास्क भी लगा सकती हैं. इस के लिए नीम की पत्तियों को सुखा कर क्रश कर लें और फिर इस में मेयोनीज व अंडा मिला कर बालों में लगाएं और कुछ घंटों बाद पानी से धो लें. इस पैक में शामिल नीम के ऐंटीसैप्टिक गुण आप के बालों को हर प्रकार के इन्फैक्शन से बचाएंगे. अंडे में युक्त प्रोटीन से बालों को मजबूती मिलेगी, साथ ही कलर भी लंबे समय तक टिका रहेगा. इस के अलावा मेयोनीज से कलर में शाइन भी नजर आएगी.

– अपने कलर को स्टाइलिश अंदाज में दिखाने के लिए आप चोटियां भी बना सकती हैं. स्टाइलिश व फैशनेबल ब्रैड्स के बीच कलरफुल स्ट्रैंड्स बेहद खूबसूरत दिखेंगी. इस के अलावा आप बालों में मैसी साइड लो बन भी बना सकती हैं. चेहरे पर मेकअप लुक के बजाय नैचुरल लुक लाने के लिए बन में कुछ स्ट्रैंड्स जरूर निकाल दें. ऐसा करने से चेहरे पर रियल लुक नजर आएगा.

– भारती तनेजा

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...