आज के युवा सैल्फी के लिए किसी भी तरह का जोखिम उठाने से नहीं घबराते. बस सैल्फी अच्छी आनी चाहिए ताकि उसे सोशल नैटवर्किंग साइट्स पर अपलोड कर के तारीफें बटोर सकें.

मीडिया में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में होंठों की सर्जरी का नया रिकौर्ड कायम हुआ है. अमेरिका में आकर्षक पाउट के साथ तसवीरें खिंचवाने के लिए लोग होंठों की सर्जरी करा रहे हैं. यहां हर 19 मिनट में होंठ की सर्जरी होती है. अमेरिकन सोसाइटी औफ प्लास्टिक सर्जंस के एक सर्वे से पता चला है कि 2015 में पुरुषों और महिलाओं में 27,499 लिप इंप्लांट्स हुए हैं, जो 2000 के मुकाबले 48% अधिक हैं. अमेरिका में प्लास्टिक सर्जरी कराने वालों की संख्या सब से ज्यादा है. दूसरे स्थान पर ब्राजील, तीसरे पर चीन और चौथे पर भारत है.

क्यों बढ़ रहा है चलन

आजकल लोग सोशल मीडिया की वजह से अपनी खूबसूरती को ले कर कुछ ज्यादा ही कांशस हो गए हैं. इस ने उन के बीच एक प्रतियोगिता खड़ी कर दी है. जी हां, जब वे सोशल साइट्स पर दूसरों के फोटो देखते हैं, तो खुद को भी वैसा ही दिखाने की कोशिश करने लगते हैं. आजकल आईब्रोज ऊपर कर के और पाउट बना कर फोटो खिंचवाने के ट्रैंड का चलन है. इसी वजह से महिलाएं आकर्षक पाउट लिप पाने के लिए सर्जरी करा रही हैं.

दरअसल, होंठ यदि बहुत ज्यादा पतले हों तो हंसते समय दिखाई नहीं देते. कई बार होंठों की शेप सही नहीं होती, ऊपर का बहुत ज्यादा पतला और नीचे का मोटा होता है. कभीकभी किसी के होंठ में एक छोटा सा उभार होता है, जो पूरी खूबसूरती बिगाड़ देता है. उम्र बढ़ने के साथ होंठों के किनारे भी लटकने लगते हैं. उन्हें भी सर्जरी से सही किया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...