बालों को एकदम से लम्बा करने का कोई तरीका नहीं होता है. अगर आपका हेयरकट बुरा हो जाता है तब यह स्थिति और ज्यादा बद से बदतर लगती है कि आपके बाल जल्दी क्यूं नहीं लम्बे हो जाते हैं.
आमतौर पर, एक महीने में सिर्फ आधा इंच बाल ही बढ़ते हैं, और अगर आपके बाल स्वस्थ हैं तो वो कभी दोमुंहें नहीं होंगे. एक प्वाइंट के बाद बालों का लम्बा होना रूक जाता है. ऐसे में हमें लगता है कि अभी तक ठीक से बढ़ रहे थे, अचानक से इनकी लम्बाई बढ़ना थम क्यूं गई है.
अगर आपको अपने बालों को लम्बे करने का शौक है तो निम्नलिखित ट्रिक्स और टिप्स को ध्यान में रखें, ये आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी.
1. नियमित ट्रिम करवाइये:
हर 2-4 सप्ताह में अपने बालों को हल्का सा ट्रिम करवा लें. यह आपको अजीब लग सकता है लेकिन वाकई में इससे बालों की ग्रोथ फास्ट हो जाती है और इनमें चमक भी बनी रहती है. साथ ही दोमुँहें बाल भी निकल जाते हैं.
2. कंडीशनर
जब भी अपने बालों को वॉश करें, तो कंडीशनर अवश्य लगाएं. इससे बालों को पर्याप्त पोषण और मॉश्इचर मिलता है. साथ ही अगर शैम्पू का कोई हार्मफुल इफेक्ट होता है तो ये उसे भी सही कर देता है.
3. हेयर मास्क:
हर सप्ताह, बालों में हेयर मास्क अवश्य लगाएं. आप हेयरमास्क को घर पर भी बना सकते हैं. अगर आपको हेयरमास्क का कोई आईडिया नहीं है तो आप ऑयल ट्रीटमेंट भी बालों को दे सकती हैं. इससे बालों को नमी मिलती है और वो मुलायम हो जाते हैं.