सामग्री
– 8 ब्रैड केक
– 1 कप मिक्स फ्रूट जैली
– 4-5 छोटे चम्मच मिक्स फ्रूट जैम
– 3 स्कूप वैनिला आइसक्रीम
– 2 छोटे चम्मच चौकलेट सौस, हरा, लाल, नीला फूड कलर.
विधि
ब्रैड केक को प्लेट में रखें. जैली को फूड कलर डाल कर 2 या 3 कलर में तैयार कर लें. अब ब्रैड केक को रंगबिरंगा करने के लिए जैली और जैम का इस्तेमाल करें. ब्रैड के साथ वैनिला आइसक्रीम को चौकलेट सौस से सजा कर सर्व करें.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और