घुंघराले बाल देखने में भले बहुत खूबसूरत लगते हों लेकिन उन्हें संभालना में बहुत मश्शकत करनी पड़ती है. ऐसे बालों को न तो आप बहुत देर तक खोलकर रख सकते हैं और न ही लंबे समय तक बांधकर.
अगर आपके भी बाल घुंघराले हैं और आपको उन्हें मैनेज करने का सही तरीका पता नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है. इन उपायों को अपनाकर आप अपने घुंघराले बालों को आसानी से मैनेज कर पाएंगी.
1. हेयर ब्रश की जगह चौड़े दांतों वाली कंघी का प्रयोग करें. इससे बाल जल्दी सुलझ जाएंगे और टूटेंगे भी कम.
2. कंघी करते समय नीचे से ऊपर की ओर उलझन सुलझाएं. बालों के सिरों पर बहुत सी गांठें बन जाती हैं, जिन्हें सुलझाने के बाद ही पूरे बाल में कंघी करें.
3. बालों में कंडिशनर लगाने के बाद एक तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर अच्छी तरह निचोड़ दें. इस तोलिए को कुछ देर तक सिर में बांधकर छोड़ दें. इससे कंडिशनर अच्छी तरह बालों में समा जाएगा.
4. कंडिशनर लगाने के बाद ही बालों में कंघी कर लें. इसके बाद बालों को अच्छी तरह धो लें. ऐसा करने से बाल कम उलझेंगे.
5. कोशिश करें कि अपने बालों से कंडीशनर को पूरी तरह ना साफ करें क्योंकि घुंघराले बालों को नमी की ज्यादा जरूरत होती है.
6. धोने के बाद मॉइश्चराइजर और थोड़ा सा कंडीशनर मिक्स करके अपने बालों पर लगाएं. ये आपके बालों को और स्मूद बना देगा.
7. अगर आप नहाने से पहले जिम या जॉगिंग करने जा रही हैं तो थोड़ा सा डीप कंडीशनर अपने बालों में लगा के बन बना लें. जो पसीना या गर्मी आपके शरीर में उत्पन्न होगी वो कंडीशनर को अच्छी तरह सोख लेगी जिससे कर्ली बाल आसानी से मैनेज हो जाएंगे.