किसी पार्टी में जाना हो और काम की व्यस्तता में समय न मिले, तो भागमभाग में तैयार होकर पार्टी में जाना तब अखर जाता है, जब सभी महिलाएं सही मेकअप में होती है और हम पार्टी में खुद को कम आंकते हैं. लेकिन आप टेंशन मत लीजिए इसका इलाज है हमारे पास. जानिए खूबसूरत दिखने के लिए मिनटों में कैसे करें मेकअप -

2 मिनट में मेकअप - दो मिनट का समय निकालना कोई मुश्किल काम नहीं है. ये आसान और असरदार भी है. सबसे पहले चेहरे पर फाउंडेशन व आंखों पर लाइट कलर का आई शेडो लगाएं.

चिकबोन पर लाइट शेड का ब्लश ऑन और होठों पर लिप ग्लॉस लगाएं. इस तरह आप 2 मिनट में सॉफ्ट और सोफेस्टिकेटेड लुक के साथ तैयार हो सकती हैं. रोजमर्रा के लिए इतना मेकअप काफी है.

5 मिनट में मेकअप - स्पेशल यानी खास मौके पर जाना हो तो पहले फाउंडेशन लगाएं फिर कॉम्पेक्ट से फाइनल टच दें. इस बार आंखों पर भी थोड़ा ज्यादा मेकअप करें. पहले लाइनर फिर लाइट शेड या दो शेड को मिलाकर आई शेडो लगाएं. आप चाहें तो काजल भी लगा सकती हैं. चिकबोन पर हल्के पिंक या पीच शेड का ब्लश ऑन लगाएं. होठों का मेकअप हल्का रखें. होंठो के लिए लिप ग्लॉस ही काफी है.

10 मिनट में मेकअप - पार्टी में यदि आप कुछ अलग और खास नजर आना चाहती हैं तो मेकअप को 10 मिनट दें. सबसे पहले चेहरे के दाग-धब्बे छुपाने के लिए कंसीलर, फिर केक फाउंडेशन, कॉम्पेक्ट या पैन केक से बेस लगाएं.

आंखों के लिए ग्रे, पर्पल जैसे शेड चुनें. साथ ही इस बार आईलाइनर, मस्कारा और काजल भी लगाएं. ब्लश ऑन थोड़ा डार्क रखें या शाईनर का उपयोग करें. लिपलाइनर से आउटलाइन करके लिपिस्टिक लगाएं. अंत में लिप ग्लॉस से फाइनल टच दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...