इन दिनों ज्यादातर लड़कियां (महिलायें) अपने शरीर के अनचाहे बालों को निकालने के लिए वैक्सिंग का इस्तेमाल करती हैं. हालांकि वैक्सिंग कराना कष्टकारी होता है लेकिन यदि सही तरीके से किया जाय तो यह कष्ट काफी हद तक कम हो सकता है . इसलिए यह वैक्सिंग करने वाले पर निर्भर करता है कि वह कितना एक्सर्प्ट है.

लेकिन यदि आप खुद घर पर ही वैक्सिंग करना चाहें तो बाजार में उपलब्ध वक्सिंग मैटेरियल से ऐसा कर सकती हैं. और यदि आप चाहे तो खुद ही घर पर वक्सिंग तैयार कर कर सकती है जो कि बेहतर हो और आपको सूट भी करे.

वैक्सिंग करने के फायदे

वैक्सिंग करने से शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पाया जाता है. ऐसा करने से बाल पहले से कम और मुलायम आते हैं.

हॉट वैक्स

हॉट वैक्स को सीधे आग पर रखकर गर्म किया जाता है. शरीर के नाजुक अंगों पर इस्तेमाल किया जाता है. जैसे चेहरे, गर्दन व गालों पर.

हॉट वैक्स करने तरीका

वैक्स को आग पर गर्म करें. जिस जगह वैक्सिंग करनी है उस जगह पाउडर लगाएं. जिस दिशा में बाल उग रहे हैं उससे विपरीत दिशा में वैक्स लगा दें. स्किन को कस कर पकड़ें और धीरे-धीरे बालों की दिशा में वैक्स निकाल दें.

कोल्ड वैक्स

कोल्ड वैक्स बांहों, टांगों और बगलों के लिए सही है. जिस जगह से बाल हटाना है उसी जगह वैक्स लगा लें और पट्टी चिपका कर उल्टी दिशा में कस कर खींचे.

कोल्ड वेक्स बनाने का तरीका

1/2 कप चीनी

1/2 कप पानी

1/2 कप साइट्रिक एसिड या नींबू

1 चम्मच ग्लिसरीन

विधि

चीनी और पानी की चाशनी बना लें.

फिर साइट्रिक एसिड डाल दें और गाढ़ा होने पर उतार दें.

फिर उसमें एक चम्मच ग्लिसरीन डॉल दें.

वैक्स करने के बाद पाँच मिनट कोल्ड क्रीम से मालिश करें.

वैक्‍सिंग के दौरान लड़कियां दर्द तो सह जाती हैं लेकिन वैक्‍सिंग के बाद जब उन्‍हें फुंसियां निकलती हैं तब वह अपना निशान छोड़ जाती हैं. यह फुंसिया, तब निकलती हैं जब वैक्‍स द्वारा आपके शरीर से बाल को कस कर खींचा जाता है.

कुछ केस में तो ये फुंसियां कुछ ही घंटों में गायब हो जाती हैं, लेकिन कुछ केस में ये लंबे समय तक रह जाती हैं और सूखने के बाद खुजलाती हैं. वैक्‍सिंग के बाद आपको इन तकलीफों से मुक्‍ति मिले, इसके लिये हम आपको कुछ टिप्‍स बताएंगे.

1. वैक्‍सिंग से पहले ट्राई कर लें कि वैक्स आपको सूट भी कर रहा है या नहीं.

2. वैक्‍सिंग वाले दिन अपनी स्‍किन को प्‍यूमिक स्‍टोन से बिल्‍कुल ना रगड़ें.

3. प्रभावित एरिया पर एंटीबायोटिक क्रीम लगाइये जिससे जर्म और मार्क ना फैलें.

4. वैक्‍सिंग वाले दिन हार्श सोप का यूज ना करें. बल्‍कि सादे पानी से नहांए और लूफा का प्रयोग करें.

5. ढीले ढाले कपड़े पहने क्‍योंकि टाइट जींस या कपड़े पहनने से त्‍वचा में रगड़ होती है, जिससे छाले निकल सकते हैं.

6. वैक्‍सिंग के तुरंत बाद त्‍वचा पर आइस क्‍यूब्‍स लगाएं और उसके बाद अच्‍छा मॉइस्‍चराइजर लगाएं.

7. ताजा नींबू, नारियल तेल या टी ट्री ऑइल लगाना अच्‍छा होता है. आप चाहें तो प्रभावित त्‍वचा पर थोड़ा सा बेबी पावडर लगा सकती हैं.

8. अपने नाखूनों से वैक्‍सिंग वाली त्‍वचा को ना खरोंचे.अगर आपको बहुत ज्‍यादा खुजली होती है तो आप उस जगह को किसी मुलायम कपड़े से सहला लें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...