भारत के हर कोने में प्रकृति ने अपना नूर बरसाया है और ऐसे ही कुछ शहरों में सालभर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है. जानते हैं कुछ ऐसी ही जगहें जहां आप साल भर में कभी भी छुट्टियां बिताने की प्लानिंग कर सकते हैं...
1. केरल
चारों तरफ फैली हरियाली और सुंदर नजारे केरल की खासियत हैं. यह जगह हनीमून कपल के बीच काफी पसंद की जाती है. केरल का मौसम गर्मियों में पर्यटकों को अपने समुद्रतटों के बीच खींच ही लाता है. लड़की के सुंदर बोट हाउस में रहने का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो करेल से बेहतर दूसरी कोई जगह नहीं हो सकती.
2. जयपुर
मेवाड़ की शान और रॉयल अंदाज के लिए जाना जाने वाला जयपुर भी साल भर पर्यटकों से घिरा रहता है. यहां का मुख्य आकर्षण यहां के महल और खानपान है. हवा महल, आमेर किला, पानी के बीचों बीच बना जल जैसे वास्तुकला के भव्य नजारे आपको और कहीं देखने को नहीं मिलेंगे.
3. गोवा
विदेशी पर्यटकों की ही तरह देशी सैलानियों के बीच भी गोवा काफी कूल डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है. गर्मियों और न्यू ईयर ईव पर यहां पर्यटकों की संख्या देखने लायक होती है. गोवा का सीफूड, गोवा किला, चोपारा किला और यहां के समुद्री तट यहां के मुख्य आकर्षण हैं.
4. कश्मीर
धरती की जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर में भी सैलानियों का हुजूम साल भर देखने को मिल जाएगा. यह जगह भी हनीमून कपल की लिस्ट में जरूर शामिल रहती है. दूर-दूर तक फैले सुंदर पहाड़ और कश्मीरी खाने का स्वाद आपको जल्दी यहां से जाने नहीं देंगे.