क्या आप के साथ भी ऐसा होता है कि जब आप पार्टी में जाने के लिए तैयार होती हैं तब आप को समझ नहीं आता कि कौन से कलर की ड्रैस पहनें, कैसा मेकअप करें ताकि लोगों की निगाहें आप के चेहरे से न हटें. आप जल्दबाजी में कैसा भी मेकअप कर के चली जाती हैं.
दिल्ली प्रैस भवन में फेब मीटिंग के दौरान मेकअप ऐक्सपर्ट रूबी महाजन ने पार्टी मेकअप के बारे में बताया, जिस से आप एक डिफरैंट लुक पा सकती हैं.
फेस क्लीन करें: कोई भी मेकअप करने से पहले चेहरे को क्लीन करना बेहद जरूरी होता है ताकि चेहरे की सारी गंदगी निकल जाए और मेकअप अच्छे से अप्लाई हो सके. फेस क्लीन करने के लिए कौटन बौल्स में रोजवाटर ले कर फेस को अच्छी तरह से क्लीन करें.
बेस तैयार करें: मेकअप में बेस बहुत महत्त्वपूर्ण होता है. यह फेस की कमियों जैसे हलके दागधब्बों को छिपा देता है और इसे इस्तेमाल करने से त्वचा का रंग एकसार हो जाता है. यह फेस को धूलमिट्टी और मौसम की मार से भी बचाता है. अगर बेस सही तरीके से तैयार नहीं किया जाता तो पूरा मेकअप बरबाद हो जाता है, इसलिए मेकअप में बेस अच्छे से तैयार करें.
बेस सिर्फ चेहरे पर ही न लगाएं, बल्कि गले पर भी लगाएं. लगाने के बाद इस की ब्लैंडिंग बहुत जरूरी है वरना चेहरे पर पैचेज नजर आने लगते हैं. सब से पहले हाथ से थपथपा कर, फिर ब्रश से और अंत में स्पौंज को गीला कर के बेस को मिक्स करें.
बेस तैयार करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि दिन के मेकअप में बेस टोन टु टोन रखें और रात के समय एक टोन ऊपर उठाएं. इस के बाद टीएल-4 और टीएल-9 टैलकम पाउडर को मिक्स कर के फेस पर लगाएं. टीएल-4 और टीएल-9 का मिश्रण सभी स्किन टोंस के लिए बैस्ट है. यह मैट लुक देता है और इस से गरमी में पसीना भी नहीं निकलता. पाउडर लगाने के बाद चेहरे पर मैजिक ब्रश चलाएं ताकि पाउडर मर्ज हो जाए और चेहरा शाइन करने लगे.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन