हम जब भी महाराष्ट्र का नाम सुनते हैं हमारे जेहन में सबसे पहले दो ही नाम आते हैं, बौलीवुड और मुंबई. पर क्या आपको पता है कि यहां 700 किलोमीटर से भी लंबा समुद्री तट है जिसके किनारे स्थित खूबसूरत बीच हर साल यहां आने वाले पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं?
घुड़सवारी से लेकर ऊंट की सवारी तक, स्कूबा डाइविंग से लेकर सर्फिंग और स्विमिंग जैसे कई मजेदार क्रियाओं का आप यहां भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आप ऑथेंटिक सी फूड खाने के लिए बहुत उत्सुक और लालायित हैं तो यहां आपको सी फूड खाने का भी मौकी मिलेगा. अगर आप शाकाहारी हैं, तो भी कोई बात नहीं! यहां आपको अलग-अलग तरह के लजीज चाट भी मिलेंगे.
इन सबके अलावा आप यहां सूर्यास्त के समय समुद्री तट पर बैठकर अपनी जिन्दगी के सबसे सुन्दर और शांत पल को अनुभव करेंगे. तो चलिए चलते हैं महाराष्ट्र के ऐसे ही कुछ खूबसूरत बीचों की सैर पर जहां के नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे.
गणपतिपुले बीच
मुंबई से लगभग 375 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गणपतिपुले के समुद्र तट पर सफेद, चांदी सी रेत है. महाराष्ट्र के अन्य बीचों से अलग इस बीच में ज्यादा भीड़ नहीं होती इसलिए आप यहां आकर शांति का भरपूर मजा ले सकते हैं. इस बीच को कायाकिंग खेल के लिए जाना जाता है.
वेलनेश्वर बीच
महाराष्ट्र के रत्नागिरी शहर से लगभग 170 किलोमीटर और मुंबई से लगभग 370 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वेलनेश्वर बीच स्विमिंग(तैराकी) और सनबाथिंग के लिए बिलुकल परफेक्ट जगह है.
वेंगुर्ला मालवण बीच