कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बार बार देखो' को प्रमोट करते हुए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस ओवर एक्साइटमेंट का खामियाजा इन दोनों को हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उठाना पड़ा.
कटरीना-सिद्धार्थ एयरपोर्ट पर फिल्म के प्रमोशन में इतने बिजी हो गए कि टर्मिनल एरिया में होने के बावजूद फ्लाइट में चढ़े ही नहीं. मजबूरन एयर इंडिया को कटरीना-सिद्धार्थ के बिना ही प्लेन को रवाना करना पड़ा.
दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि घटना बीती रात की है. कटरीना और सिद्धार्थ एयरपोर्ट पर समय से पहुंच गए थे. इन्हें दिल्ली से मुंबई एयर इंडिया की फ्लाइट में जाना था. इन्होंने बॉर्डिंग पास भी ले लिए थे.
सिक्योरिटी चेक के बाद ड्यूटी फ्री एरिया में कटरीना और सिद्धार्थ 'बार बार देखो' की प्रमोशन के लिए अपने फैन्स के बीच करने लगे. एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने दोनों को बताया कि फ्लाइट का बॉर्डिंग टाइम 9 बजकर 40 मिनट है. लेकिन टाइम होने के बावजूद ये फ्लाइट में नहीं चढ़े.
आखिरकार, एयरलाइन के अधिकारियों ने निर्णय लिया कि कटरीना और सिद्धार्थ को लिए बिना ही फ्लाइट को रवाना कर दिया जाए, क्योंकि समय 10 बजकर 45 मिनट हो चुका था. फ्लाइट में मौजूद दूसरे यात्री लगातार शिकायत कर रहे थे.
लेकिन जब एयर इंडिया के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन बॉलीवुड सितारों को प्लेन से उतारा नहीं गया था, बल्कि उनका कोई बॉर्डिंग पास का इश्यू था. ऐसे में कटरीना और सिद्धार्थ ने फ्लाइट में ना जाने का फैसला किया.