सुरों की मल्लिका आशा भोसले ने कहा है कि अगर उनकी जिंदगी पर कभी बायोपिक बने तो उनका किरदार प्रियंका चोपड़ा ही निभाए. वह इसलिए कि प्रियंका कमाल की अभिनेत्री तो हैं हीं, उनकी आवाज भी बड़ी सुरीली है. लिहाजा प्रियंका चोपड़ा ही उनके किरदार को जस्टिफाई करेंगी.

प्रियंका चोपड़ा ने वैरायटी रोल किए हैं. उनकी झोली में मैरी कॉम सरीखी सफल बायोपिक भी दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने उन्हें सरबजीत में सरबजीत की बहन का रोल ऑफर हुआ था, मगर वह फाइनली ऐश्वर्या राय के खाते में दर्ज हुई. बाजीराव मस्तानी में भी उन्होंने काशीबाई की भूमिका निभाई थी.

आशा भोसले की बातों पर निर्माता गौर फरमाए और प्रियंका को वह रोल ऑफर हुआ तो एक रोचक कहानी लोगों के सामने आ सकती है. प्रियंका को हाल ही में अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की बायोपिक भी ऑफ हुई थी, लेकिन प्रियंका की तरफ से हामी नहीं भरी गई है.

सिर्फ आशा ही नहीं कुछ और सितारे भी अपने बायोपिक में इन एक्टर को देखना चाहते हैं.

आलिया करे मेरी बायोपिक: सानिया मिर्जा

जो कद गायन में आशा भोसले को हासिल है, टेनिस में वह शख्सियत सानिया मिर्जा है. सानिया मिर्जा से जब पूछा गया कि उनकी इंस्पायरिंग जिंदगी को किस बॉलीवुड अभिनेत्री बेहतर प्ले कर सकती हैं तो उन्होंने आलिया भट्ट का नाम लिया था.

बकौल सानिया, आलिया कमाल की हैं. वे हर तरह का रोल प्ले कर सकती हैं. हमारी हाइट भी तकरीबन एक सी है. ऐसे में आलिया मेरी बायोपिक करे तो अच्छा होगा.

दीपिका निभाए मेरी भूमिका: सायना नेहवाल

बैडमिंटन परी सायना नेहवाला ने अपनी बायोपिक के लिए दीपका पादुकोण का नाम लिया था. हकीकत में उस पर काम भी चालू है. अमोल गुप्ते सायना नेहवाल की बायोपिक की कहानी और स्क्रीनप्ले तैयार कर रहे हैं. उस फिल्म में दीपिका होंगी कि नहीं, वह सस्पेंस बरकरार है. इसकी कहीं आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, पर दीपिका राज्य स्तर पर बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं. ऐसे में उस खेल की तकनीकियां उभर और निखर कर पर्दे पर आ सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...