टेलीविजन पर जिस सीरियल का आपको बेसब्री से इंतजार है उसके शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. हम बात कर रहे हैं नागिन सीरियल के सीजन 2 की. जब नागिन सीरियल बंद हुआ था तो मौनी के फैन्स काफी मायूस हो गए थे. लेकिन जैसे ही खबर आई कि नागिन का सीजन 2 भी जल्द आपके सामने आने वाला है, तो लोग काफी खुश हुए. जब उन्हें ये पता चला कि मौनी एक बार फिर इस सीजन में दिखाई देंगी, तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा.
खबर है शो को पहले से ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए इसमें कई सारे नए चेहरे नजर आएंगे, जिन्हें आपने पहले सीजन में नहीं देखा होगा. पिछले सीजन में ऋतिक का किरदार निभाने वाले अर्जुन बिजलानी इस बार आपको इस शो में नजर नहीं आएंगे. खबर हैं कि टीवी एक्टर करणवीर बोहरा उनकी जगह लेंगे.
पहले बताया जा रहा था कि सीरियल में इच्छाधारी नागिन शेषा का किरदार निभाने वाली अदा अगले सीजन का हिस्सा नहीं होंगी. लेकिन 'नागिन' में उनके रोल की लोकप्रियता के चलते एकता ने उन्हें रिप्लेस करने का इरादा बदल लिया.
सीरियल 'नागिन' ने 1 नवंबर 2015 को शुरुआत की थी और जून 2016 में यह बंद हो गया था. 62 एपिसोड के प्रसारण के साथ यह शो काफी लोकप्रिय हुआ. इसके अगले सीजन की वापसी अक्टूबर में होगी. मौनी रॉय भले ही कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हों लेकिन उन्हें असली लोकप्रियता तो 'नागिन' से ही मिली. पिछले सीजन की तरह मौनी इस सीजन में नजर तो आएंगी लेकिन इस बार रितिक और शिवन्या की बेटी के किरदार में. इसी के साथ खबर ये भी है कि मौनी रॉय इसमें आपको डबल रोल में दिखाई दे सकती हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स