महिलाएं अपने कपड़ों फुटवियर, मेकअप, ऐक्सैसरीज आदि पर बहुत ध्यान देती हैं. हर चीज मैचिंग चाहिए. लेकिन जब बारी आती है लौंजरी की तो सोचती हैं कोई सी भी पहन लो. क्या फर्क पड़ता है? कौन सी दिखने वाली है. पर बता दें कि आप का व्यक्तित्व आप की लौंजरी से झलकता है. इसलिए सही लौंजरी का चुनाव कर अपनी स्मार्टनैस बढ़ाएं.
न करें ये लौंजरी मिस्टेक
– महिलाएं अंडरगारमैंट्स का प्रयोग तब तक करती हैं जब तक वे पूरी तरह खराब न हो जाएं जो कि गलत है. कुछ समय बाद अंडरगारमैंट्स बदलने चाहिए भले ही वे खराब हुए हों या नहीं.
– कुछ महिलाओं को अपने कप का सही साइज पता नहीं होता. वे या तो साइज से बड़ी ब्रा पहनतीं हैं या फिर छोटी.
– सभी आउटफिट के साथ एक ही तरह की ब्रा पहनना भी लौंजरी मिस्टेक है, जिस की वजह से कभीकभी उप्स मोमैंट का शिकार होना पड़ता है जैसे टाइट फिटेड ड्रैस या ट्राउजर से पैंटी लाइन नजर आना, ब्लैक ड्रैस से व्हाइट ब्रा दिखना आदि.
– अगर सही क्वालिटी की लौंजरी का चुनाव न किया जाए तो उस की एलास्टिक से कई तरह की प्रौब्लम्स होती हैं जैसे स्किन पर निशान पड़ना, दाने निकलना, दर्द होना, रैशेज आना इत्यादि.
– एक मिस्टेक यह भी करती हैं कि लौंजरी को सही तरह से साफ न करतीं. हड़बड़ी में बस जैसेतैसे धो देती हैं, जबकि इन्हें सही तरह साफ करना जरूरी है, क्योंकि यह सीधी त्वचा के संपर्क में रहती है और पसीना सोखती है. अगर सही तरह से साफ न की जाए तो इंफैक्शन का खतरा रहता है.
लौंजरी फैशन इन ऐंड आउट
– इन दिनों सिंपल ब्लैक ऐंड व्हाइट व स्किन कलर की लौंजरी की बजाय कलरफुल लौंजरी के फैशन है.
– आज ब्रा को स्टाइलिश लुक देने के लिए नया ऐक्सपैरिमैंट क्रौस बैक ब्रा के रूप में किया गया है. इस में आगे का हिस्सा नौर्मल ब्रा की तरह होता है और पीछे स्ट्रिप्स क्रौस स्टाइल में होती हैं.
– स्ट्रिप्स में ट्रांसपैटेंट व कलरफुल स्ट्रिप्स खास पसंद की जा रही हैं.
– अनलाइंड और नौनवायर ब्रा भी फैशन में हैं.
– लौंजरी फैशन में वैलवेट, सिल्क, शिफौन, साटिन फैब्रिक ट्रैंड में हैं.
– लेस व नैट वाली ब्रा खास पसंद की जा रही है. लेस में फ्लोरल लेस की काफी डिमांड है.
– मोल्डेड कप, ब्रेकलेस ब्रा, स्ट्रैप्लैस ब्रा, पुशअप ब्रा, मिनिमाइजर ब्रा, सैक्सी लैस न्यूड ब्रा, फैशन में है.
स्टाइल योर ब्यूटी विद ग्रोवरसंस
जब हम अपनी बाहरी खूबसूरती के साथ कोई कंप्रोमाइज करना पसंद नहीं करते तो फिर हम अपनी इनर ब्यूटी के साथ कैसे कर सकते हैं? अंदर से खूबसूरत व कौन्फिडैंट फील करने पर ही बाहरी पर्सनैलिटी अट्रैक्टिव लगती है, इसलिए अपनी खूबसूरती को ग्रोवरसंस के साथ निखारिए. ग्रोवरसंस आप को लौंजरी की एक कंप्लीट रैज उपलब्ध कराता है. इस में आप को डिफरैंट स्टाइल व कलर, लेटैस्ट ट्रैंड, परफैक्ट साइज यानी सारी चीजें मिलेंगी. तो अब सोचना क्या ग्रोवरसंस लौंजरी से दीजिए अपनी फिगर को सैक्सी लुक.