सांपों की रहस्यमयी कथाओं पर बनाई गयी फिल्में और उनकी कहानियां लोग बहुत दिलचस्प से देखते हैं. सबसे ज्यादा जहरीला और आकर्षक जीव होने की वजह से, यह रिसर्च और वाइल्डलाइफ में दिलचस्पी लेने वालों का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है. इसमें भी कोई शक नहीं है कि सांप की विशेष जातियां पर्यटकों का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. चलिए इस लेख में हम कुछ मुख्य सांपों के उद्यान की यात्रा करते हैं और उनकी कुछ जातियों का पता लगाते हैं.

स्नेक पार्क, कोलकाता

कोलकाता का स्नेक पार्क पूर्वी भारत का सबसे पहला स्नेक पार्क है. यह स्नेक पार्क वन्यजीव संरक्षणवादी और सरिसर्पवैज्ञानिक, श्री दीपक मित्रा के कोशिशों द्वारा स्थापित किया गया. कोलकाता का यह स्नेक पार्क 2 एकड़ के घने जंगलों में फैला हुआ है, जो जगह सांपों के संरक्षण के लिए सबसे अच्छी जगह है. सर्पों के अलावा यह कई स्तनधरियों, सरीसृपों और पक्षी की जातियों का भी वासस्थल है. पीले रंग की एक खास छिपकली की जाति भी यहां का मुख्य आकर्षण का केंद्र है.

कट्राज स्नेक पार्क   

कट्राज स्नेक पार्क, पुणे के राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क में स्थापित एक बहुत ही आकर्षक पार्क है. पुणे के इस स्नेक पार्क में बहुत बड़ी संख्या में सांपों की कई सारी प्रजातियां हैं, जैसे कोब्रा, इंडियन रॉक, पाइथॉन, वाइपर्स और किंग कोब्रा आदि. इस पार्क की एक खास बात यह है कि, यह संगठन सांपों के उन्मूलन की गलतफहमी को दूर करने के लिए कई सारे जागरूक कार्यक्रमों का भी आयोजन करता है. यह संगठन सांपों के संरक्षण के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी सांपों की जातियों का उन्मूलन करता है. इस संगठन द्वारा लोगों को धार्मिक उद्देश्यों के लिए सांपों के साथ दुर्व्यवहार करने से रोकने के लिए भी शिक्षित किया जा रहा है. इसलिए पुणे का यह स्नेक पार्क भारत के प्रमुख सर्प उद्यानों में से एक है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...