प्रियंका के अमेरिकी टीवी शो क्वांटिको के पहले सीजन ने काफी लोकप्रियता पाई थी. इसी के दम पर दूसरे सीजन से भी काफी आस लगाई जा रही थी. इसका जमकर प्रचार किया गया. प्रियंका भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहीं.
अमेरिकी शहर प्रियंका के इस शो के होर्डिंग्स से पट गए. लेकिन यह दर्शकों पर अपना असर दिखाने में नाकाम रहा. एक मैगजीन के अनुसार, इसकी रेटिंग घटकर 1.0 हो गई है (पिछले सप्ताह के बराबर ही) और दर्शक संख्या 36 लाख रह गई है.
डेमो में 47 फीसदी और दर्शकों में 49 फीसदी की गिरावट आई है. यानी दर्शक पहले सीजन से ठीक आधे रह गए हैं. जबकि पिछली बार इसके 71 लाख दर्शक थे. साथ ही रेटिंग 1.9 थी.
प्रियंका के शो के जेनर के ही टीवी सीरियल ‘हाउ टू गेट अवे विद मर्डर’ और ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ की रेटिंग में भी गिरावट आई है. जबकि स्पोर्ट्स के सभी शो अव्वल हैं.
क्वांटिको से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि शो लोकप्रियता के पैमाने पर खरा है. इसमें कोई बदलाव नहीं आया है.
गौरतलब है कि क्वांटिको के दूसरे सीजन में प्रियंका के इंटीमेट और एक्शन सीन सुर्खियों में रहीं. लेकिन ये भी दर्शकों की संख्या में इजाफा करने में नाकाम रहे.
प्रियंका इस टीवी शो में एफबीआई एजेंट की भूमिका निभा रही हैं. वे शो की मुख्य किरदार हैं.