आउटफिट ही नहीं, ऐक्सैसरीज को भी आप अपना स्टाइल स्टेटमैंट बना सकती हैं, बशर्ते इन का चुनाव अपने आउटफिट और पर्सनैलिटी को ध्यान में रख कर किया जाए. बौलीवुड की कई हीरोइनें इन्हीं ऐक्सैसरीज को पहन कर ग्लैमरस नजर आती हैं. अपने लिए ऐक्सैसरीज का चुनाव करते वक्त इन बातों को ध्यान में रखें:
नैकपीस
मिनटों में स्टाइलिश नजर आने के लिए अपने ज्वैलरी बौक्स में अलगअलग स्टाइल, शेप के नैकपीस जरूर रखें.
– ट्यूनिक, कुरती और फुललैंथ टीशर्ट के साथ लौंगलैंथ नैकपीस पहनें.
– कौलर वाले आउटफिट के ऊपर बीडेड नैकलैस पहनें. यह ग्लैमरस लुक देगा.
– ऐलिगैंट लुक के लिए स्पार्किंग स्टेटमैंट नैकलैस खरीदें. यह गाउन, वन पीस और औफशोल्डर ड्रैस पर खूब जंचता है.
– ट्राइबल नैकपीस भी ट्राई कर सकती हैं. इन दिनों यह फैशन में है.
– कालेज गर्ल फंकी लुक के लिए 3-4 नैकपीस एकसाथ पहन सकती हैं.
– फ्यूजन वियर में गौर्जियस लुक के लिए टैंपल ज्वैलरी नैकपीस पहनें.
– ऐवरग्रीन ब्लैक नैकपीस हर आउटफिट पर सूट करता है. इसे खरीदना न भूलें.
– नियोन शेड्स के नैकपीस भी फ्रैश लुक दे सकती हैं. इन का कलैक्शन भी जरूर रखें.
इयररिंग्स
आप चाहें तो नैकपीस के बजाय सिर्फ इयररिंग्स पहन कर भी स्टाइलिश नजर आ
सकती हैं.
– बोल्ड लुक के लिए बिग साइज इयररिंग्स चूज करें.
– गाउन, ड्रैस आदि के साथ डायमंड या पर्ल के बड़े टौप्स पहनें.
– रैग्युलर वियर के लिए मिड लैंथ हैंगिंग इयररिंग्स पहनें. ये काफी स्टाइलिश नजर आते हैं.
– शोल्डरलैंथ इयररिंग्स पहन कर ग्लैमरस नजर आ सकती हैं.
– मिस मैच लुक के लिए वैस्टर्न वियर के साथ फुल साइज झुमके पहनें.
– भीड़ में सैंटर औफ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं तो इयर कफ पहनें.
– सुपर स्टाइलिश लुक के लिए सिर्फ एक कान में ऐक्सट्रिम लैंथ (गले के नीचे तक) इयररिंग्स पहनें.
– फंकी लुक के लिए फुटवियर, फू्रट्स और ऐनिमल शेप के इयररिंग्स पहन सकती हैं.
कफ
हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के साथसाथ अपनी पर्सनैलिटी को भी हाईलाइट करना चाहती हैं, तो कफ को अपने ज्वैलरी बौक्स में खास जगह दें.
– डीसैंट लुक के लिए डायमंड कफ पहन सकती हैं.
– डैनिम के साथ लैदर का कफ बे्रसलेट पहनें.
– फ्रैश लुक के लिए ब्राइट शेड्स के बीडेड कफ पहनें.
– 3-4 कफ को एकसाथ पहन कर भी स्टाइलिश दिख सकती हैं.
– अपने कलैक्शन में गोल्ड और सिल्वर शेड के कफ जरूर रखें. ये आसानी से किसी भी आउटफिट के साथ मैच हो जाते हैं.
– फंकी लुक के लिए बैंडनुमा कफ ट्राई कर सकती हैं.
– रैप कफ का कलैक्शन भी जरूर रखें. यह डैनिम के साथ काफी खूबसूरत नजर आता है.
रिंग
सिर्फ कफ ही नहीं, फिंगर रिंग यानी अंगूठी भी आप के हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा सकती है.
– बोल्ड लुक के लिए ह्यूज साइज फिंगर रिंग खरीदें.
– फैशनेबल लुक के लिए डबल फिंगर रिंग ट्राई करें.
– नेल आर्ट के लिए अगर समय नहीं है, तो नेल आर्ट रिंग पहनें.
– सैंटर औफ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं, तो चैन रिंग भी पहन सकती हैं.
– स्टाइलिस्ट लुक के लिए फुल फिंगर रिंग भी अच्छा औप्शन है.
– फोर फिंगर रिंग इन दिनों डिमांड में है. इसे भी ट्राई कर सकती हैं.
– मिड फिंगर रिंग भी स्टाइलिश लुक देगी.
वाच
वाच एक ऐसी ऐक्सैसरी है, जो टाइम बताने के साथसाथ आप की पर्सनैलिटी भी बयां करती है. स्टाइलिश लुक के लिए वाच जरूर खरीदें.
– डिफरैंट लुक के लिए कालेजगोइंग गर्ल्स ब्रेसलेट वाच पहन सकती हैं.
– लैदर बैल्ट वाली वाच पर्सनैलिटी को डीसैंट लुक दे सकती है.
– कफ वाच भी अपने कलैक्शन में जरूर रखें. यह वैस्टर्न वियर के साथ खूब जंचती है.
– स्पोर्टी लुक के लिए स्पोर्ट्स वाच अच्छा औप्शन है.
– रैग्युलर पहनने के लिए मैटल वाच खरीदें.
– पार्टी, फंक्शन के मौके पर ज्वैल्ड वाच पहन सकती हैं.
– आउटफिट से मैच करती कलरफुल वाच भी फ्रैश लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं.
स्टाइल अलर्ट
– एकसाथ सारी ऐक्सैसरीज पहनने की भूल न करें. इस से आप की पर्सनैलिटी गौडी नजर आ सकती है.
– लौंग नैकपीस और हैंगिंग इयररिंग्स दोनों एकसाथ पहनने की गलती न करें. दोनों में से किसी एक को ही अपना स्टाइल स्टेटमैंट बनाएं.
– कफ के साथ वाच पहनने की भूल न करें या तो वाच पहनें या फिर कफ.