आज बाल धोने का समय नहीं था और ये एकदम चिपचिपे लग रहे हैं या फिर किताबों में से सीलन की बदबू आ रही है.
तो क्या करें जब ये छोटी-छोटी समस्याएं सामने आएं? इनका समाधान छिपा है बेबी पाउडर में. जानें कैसे-
1. चिपचिपे बाल
जब शैम्पू करने का टाइम न हो और बाल आपको चिपकू लुक दे रहे हों तो कंघी में थोड़ा बेबी पाउडर छिड़कें और बालों में फिरा लें. यह पाउडर सारा तेल सोखकर बालों की बाउंस वापस ले आएगा.
2. भरी पलकों के लिए
मस्कारा लगाते हुए रुई की मदद से आंखों की पलकों पर थोड़ा बेबी पाउडर छिड़क लें. इसके बाद आप खुद देखकर हैरान होंगी कि ये कितनी भरी हुई दिखती हैं.
3. पैरों में पसीना
अगर पैरों में पसीना आता हो या बदबू से परेशान हों तो जूते में थोड़ा बेबी पाउडर डालें. इसके बाद आपकी यह दिक्कत छूमंतर हो जाएगी.
4. उलझा हुआ नेकलेस
गले की चेन में गांठ पड़ गई हो या फिर पेंडेंट इसमें उलझ गया हो, तो इस जगह पर बेबी पाउडर लगा दें. आपकी जूलरी आसानी से सुलझ जाएगी.
5. किताबों में सीलन
अगर घर में सीलन है और यह किताबों में भी आ गई है तो इनके पन्नों के बीच बेबी पाउडर डाल दें. इसे एक पेपर बैग में बंद करके 7 दिन तक रख दें. यह सारी नमी सोख लेगा और किताबों को खराब होने से बचाएगा.
6. चादर की नमी सोखेगा
अगर बेड पर बिछी चादर बैठने पर ठंडी या नमी वाली लग रही हो तो इस पर थोड़ा बेबी पाउडर छिड़कें. इस तरह यह सारी नमी सोख लेगा और आपको आराम की नींद आएगी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन