गुजरात के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक होने के साथ-साथ रानी की वाव में अपने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई सारी दिलचस्प चीजें हैं. इस खूबसूरत बावली की वास्तुकला और ऐतिहासिक प्रासंगिकता निश्चित तौर पर सराहनीय हैं. अगर आप इस बार गुजरात की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो इस ऐतिहासिक खूबसूरती का दीदार करना मत भूलियेगा.

सरस्वती नदी के तट पर पाटण में स्थापित इस खूबसूरत कला से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी हैं, जो इसके आकर्षण को और निखारती हैं. पाटण को पहले 'अन्हिलपुर' के नाम से जाना जाता था, जो गुजरात की पूर्व राजधानी हुआ करती थी.

रानी द्वारा करवाया गया निर्माण

भारत में कई ऐसे स्मारक हैं, जिन्हें किसी राजा ने अपनी पत्नी की याद में बनवाया था. इन सबसे विपरीत रानी की वाव सबसे अलग और अद्वितीय है क्योंकि इसे वर्ष 1063 में सोलंकी शासन के राजा भीमदेव प्रथम की याद में उनकी पत्नी रानी उदयामति द्वारा बनवाया गया था.

बावली की वास्तुकला

बावली को उल्टे मंदिर की तरह बनाया गया है, जिसमें सात स्तरों में सीढ़ियां निचले स्तर तक बनी हुई हैं. बावली के हर स्तर में खूबसूरत नक्काशियां की गई हैं और कई पौराणिक और धार्मिक चित्रों को उकेरा गया है. वाव की खूबसूरत शैलियां सोलंकी वंश की कला में समृद्धि को बखूबी दर्शाती है.

सिद्धपुर तक जाने वाली सुरंग

हर स्मारक का एक रहस्य होता है, उसी तरह रानी की वाव का भी है. बावली के सबसे निचले चरण की सबसे अंतिम सीढ़ी के नीचे एक दरवाजा है जो 30 मीटर लंबे सुरंग की ओर ले जाती है और यह सुरंग सिद्धपुर गांव में जाकर खुलता है, जो पाटण के नजदीक ही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...