आज हर कोई स्मार्ट और खूबसूरत दिखना चाहता है. इस रेस में सबसे आगे लड़कियां होती हैं. वह कभी किसी से कम नहीं दिखना चाहती हैं. लेकिन कभी-कभी उनके खूबसूरत दिखने की चाहत एक चूक के कारण बदसूरती में बदल जाती है. इसमें सबसे अहम चीज होती है फाउंडेशन. अगर आपने ठीक ढंग से फाउंडेशन का इस्तेमाल न किया तो आपको यह भारी पड़ सकता है. 

स्किन के अनुकूल सही फाउंडेशन का पता लगाने के लिए आपको अंडरटोन के बारे में सही से पता होना चाहिए, ताकि त्वचा की बाहरी रंगत और आंतरिक रंगत में अंतर न पता चले. अंडरटोन गर्म, तटस्थ और ठंडा तीन प्रकार के होते हैं.

अंडर टोन का पता आप अपनी कलाई की नसों के रंग से कर सकती हैं अगर आपके कलाई की नस की रंगत नीली या बैंगनी है और यह सूरज की रोशनी में लाल पड़ जाती है तो आपका अंडरटोन ठंडा है. गर्म अंडरटोन वालों का नस हरा व हल्का पीले रंग का होता है और तटस्थ अंडरटोन वालों का नीला, हरा और बैंगनी मिक्स रंग होता है. जानिए किस स्किन के लिए कौन सा फाउंडेशन ठीक होगा.

मिनरल फाउंडेशन: यह फाउंडेशन मुंहासों वाले और सवंदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त होता है. यह लंबे समय तक टिका भी रहता है.

फाउंडेशन स्टिक: यह फाउंडेशन दाग-धब्बों वाली त्वचा के लिए सही होता है. इसे ब्रश से या सीधे चेहरे पर लगाकर सही से मिला ले.

मूस फाउंडेशन: यह क्रीमी-बेस फाउंडेशन सामान्य व तैलीय त्वचा के लिए सही है. यह त्वचा में चमक लाता है.

लिक्विड फाउंडेशन: यह विभिन्न प्रकार जैसे मैट और सैटिन आदि में उपलब्ध होते हैं. यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...