किताबें पढ़ने का शौक बहुत लोगों को होता है? सिर्फ कोर्स की ही नहीं अन्य जोनर की किताबें भी. जैसे फिक्शन, ऐतिहासिक किताबें, पोएट्री बुक्स, क्लासिक्स या किसी की ऑटोबायोग्राफी. कुछ लोग तो ऐसे दीवाने होते हैं कि एक सिटींग में एक किताब खत्म करके ही उठते हैं.
कॉमिक्स से लेकर नॉवेल्स तक, किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं, क्योंकि ये आपसे झूठ नहीं बोलती. जब साथ कोई नहीं होता तब किताबें ही आपकी साथ होती हैं. इंसानी दोस्त कभी भी आपको छोड़ कर जा सकते हैं पर किताबें ऐसी दोस्त हैं जिन्हें जब तक आप खुद न छोड़ें, ये हमेशा आपके साथ रहती हैं.
मार्कस तुलियस सिसेरो ने भी कहा है ‘किताबों के बगैर कमरा वैसा ही है जैसा बिना आत्मा के शरीर.’ और आज हम आपको ऐसे ही कुछ कैफे के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बस आप और आपकी किताबें होंगी और अगर आप अपनी किताबों के साथ कॉफी या चाय के मजे लेना चाहती हैं तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट जगहे होंगी.
1. आइवी एंड बीन
यह एक खूबसूरत छोटी सी बेहद खास लाइब्ररी और इसे और खास बनाता है यहां का ऑस्ट्रेलियन फूड. आप यहां किताबें पढ़ने के साथ कुछ नया खाने का भी मजा ले सकती हैं. आप यहां से किताबें अपने साथ कुछ दिनों के लिए घर भी ले जा सकती हैं या फिर किसी दूसरी किताब से बदल भी सकती हैं.
पता: 119, सिशन हाउस, शाहपुर जाट, नई दिल्ली
समय: सुबह 11 बजे से रात के 11 बजे तक
2. चा बार
अपने शानदार इंटीरियर के साथ यह जगह आपको किताबें पढ़ने के माहौल के साथ 100 किस्म की चाय भी ऑफर करती है. चा बार ऑक्स्फर्ड बुकस्टोर का ही एक हिस्सा है. तो किताबों साथ अपने चाय के भी शौक को यहां आकर पूरा कीजिए.
पता: न.81, ऑक्स्फर्ड बुकस्टोर, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली
समय: सुबह 11 बजे से रात के 9:30 बजे तक
3. कुंजूम ट्रैवल कैफे
हौज खास की छोटी छोटी गलियों के बीच बना है यह कैफे, आपको अपने किताबों के साथ विभिन्न जगहों की यात्रा पर ले जाएगा. अगर आप यात्रा के भी शौकीन हैं तो यहां आपके लिए ट्रैवल से संबंधित कई किताबें और फोटोग्रॅाफ्स की किताबें मिल जाएंगी. यहां समय-समय पर कई सारे वर्कशॉप भी आयोजित किए जाते हैं.
पता: टी-49, ग्राउंड फ्लोर, हौज़ खास विलेज, नई दिल्ली
समय: सुबह 11 बजे से शाम के 7:30 बजे तक
4. अनदर फाइन डे (Another Fine Day)
साधारण और साफ सुथरे इंटीरियर के साथ यह कैफे आपको घर जैसे माहौल का अनुभव देता है. और यहां किताबों को पढ़ने के साथ आप खाने के अलग स्वाद का भी मजा ले सकते हैं.
पता: ग्राउंड फ्लोर, एम.पी.डी टावर्स, डी.एल.एफ गॉल्फ कोर्स रोड, गुड़गाँव
समय: सुबह 10 बजे से रात के 11 बजे तक
5. सेरेनडिपिटी कैफे
यहां आपको बाकी किताबों के साथ धार्मिक किताबें भी मिल जाएंगी और इस कैफे की खासियत है कि यह अपने ग्राहकों को किताबें डेलिवर भी करती हैं. इसमें एक छोटी सी बेकरी भी है ‘ये ओल्ड बेकरी’, जहां आप कॉफी के साथ केक के भी मजे ले सकते हैं.
पता: द क्लैरिजेस, 12 औरंगजेब रोड, नई दिल्ली
समय: सुबह 11:30 बजे से रात के 10:30 बजे तक
6. फुर्सत से कल्चरल कैफे:
नाम से ही जाहिर है इस कैफे में आकर आप सुकून से अपनी किताबों को पढ़ सकते हैं और साथ ही साथ आप बाहर से अपने लिए खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं. यह कैफे हर महीने कोई ना कोई इवेंट ओर्गेनाइज करती है. इस कैफे की अलग बात जो इसे सबसे खास बनाती है, इसका खुली हवा में होना. जी हां इसका एक हिस्सा छत पर खुली हवा में है.
पता: 5 ई, दादा जंगी हाउस, टॉप फ्लोर, शाहपुर जाट, सिरी फोर्ट, नई दिल्ली
तो जॉर्ज लुईस बोर्गस के कहे अनुसार ‘मैने हमेशा कल्पना की है की स्वर्ग एक लाइब्ररी की तरह होगी’, आप भी अगर किताबी कीड़े हैं, किताबों के प्रेमी हैं तो इन जगहों पर जाइए और अपना समय अपने किताब के साथ सुकून से बिताइए.