क्रिसमस के दिन अगर आपको भी पार्टी में जाना है तो क्यों न कुछ ऐसा पहने जो कि आपके पर्सनालिटी को एक अलग सा एहसास दें. अगर आप अभी तक नहीं सोच पा रही हैं कि इस खास मौके पर आपको किस तरह की ड्रेस खरीदनी चाहिए तो हम आपके लिए कुछ ऐसे खास ड्रेस का कलेक्शन लेकर आए हैं जो आपकी इस परेशानी को दूर कर देगी.

फर वाला लौन्ग गाउन

क्रिसमस पार्टी के लिए इस तरह की ड्रेस आपको एक बहुत ही आकर्षक लुक देगी. गहरे रंग जैसे लाल, नीला, काले कलर के गाउन आदि इस पैटर्न में बहुत बेहतरीन लगते हैं. इस तरह की ड्रेस पर आप अपने बालों में जूड़ा बना सकती है. यह हेयर स्टाइल के साथ ही हाथ में कोई ब्रेसलेट या सिंगल बैंगल आपको एक शानदार लुक देता है.

नेटेड शोल्डर लौन्ग गाउन

यह देखने में बेहद ही स्टाइलिश लगता है. इस क्रिसमस पर इस ट्रेंडी लौन्ग गाउन को पहन कर आप सबसे खास नजर आ सकती हैं. सफेद रंग का गाउन जिसका कंधा नेट के फेब्रिक का और गाउन का निचला हिस्सा एकदम प्लेन होता है. लेकिन ऊपर के हिस्से में किया हुआ वर्क इस डिजाइनर गाउन को बहुत ही आकर्षक बनाता है. इस ड्रेस को मेसी बन और लंबी ईयर रिंग्स के साथ पहनना बेहतरीन हो सकता है. इस तरह की पार्टी ड्रेस आपको एक बहुत ही रायल लुक देने के काम आ सकती है.

स्लीवलेस लौन्ग गाउन बेल्ट डिजाइन के साथ

अगर आपका वजन कुछ बढ़ गया है और इसकी वजह से आप कोई स्टाइलिश पार्टी ड्रेस पहनने से कतरा रही हैं तो आप इस स्लीवलेस लौन्ग गाउन को ट्राई कर सकती हैं. इस तरह की ड्रेस की फिटिंग इस तरह की होती है कि आप इसे पहन कर थोड़ी पतली नजर आएंगी. अगर आपको इसके साथ कान में कोई ज्वेलरी पहननी हो तो आप छोटी या लंबी किसी भी तरह की ईयर रिंग पहन सकती हैं.

हाइ नेक नेट सेल्फ डिजाइन्ड नेटेड लौन्ग ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

can we please go back to dec 1st?? i’m a little behind ???

A post shared by J A Y C I E ⋒ ⋒ ⋒ (@jayciekathleen) on

यह काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी ड्रेस है. यह हाइ नेक ड्रेस टाइट बन के साथ बहुत ही खूबसूरत लगती है. सफेद कलर की इस गाउन का ऊपरी हिस्सा नेट से बना होता है जो इसे आकर्षक और डिजाइनर गाउन बनाता है. यह अपने आप में एक आकर्षक और हेवी लुक वाली ड्रेस है जिसके साथ आपको कोई विशेष और बहुत भारी भरकम एसेसरिज पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

फर से बना आफ शोल्डर गाउन

क्रिसमस की शाम के लिए फर से बना आफ शोल्डर गाउन आपको को एक अट्रेक्टिव लिक देता है. क्रिसमस के साथ हा यह आपको विंटर फैशन वाला लुक भी देता है. इस तरह की ड्रेस हल्की ज्वेलरी जैसे पतली सी चेन और एक पेंडेंट के साथ अच्छी लगती है. इसके साथ बालों को दो हिस्सों में बांटकर बनाया गया बन या जूड़ा आपके इस ड्रेस के साथ आपकी खूबसूरती को दोगुना कर देगा.

एम्ब्रोयडरी नेट गाउन के साथ बैक लेस आफ शोल्डर ड्रेस

यह एक आफ शोल्डर गाउन है जिसमें एम्ब्रोयडरी किया जाता है. इसपर किया जाने वाला सफेद रंग पर किसी गहरे रंग का वर्क सभी को आपकी सुंदरता की तारीफ करने के लिए मजबूर कर देगा. तो अगर इस बार की क्रिसमस पार्टी में आप अगर आफ शोल्डर ट्राई करना चाह रही हैं तो यह गाउन आपके लिए बेस्ट है.

क्वार्टर स्लीव सेल्फ डिजाइन्ड फ्लफी गाउन

अगर आफ शोल्डर में आप अपने आपको ज्यादा कम्फर्टेबल महसूस नहीं करती हैं तो यह गाउन आपके लिए बेहद ही स्टाइलिश और खास हो सकता है. आपके शरीर के हिस्सों को कवर करने के साथ ही यह आपको परफेक्ट पार्टी लुक देने का काम भी करेगा. इस तरह की ड्रेस को सिंपल ज्वेलरी जैसे टाप्स आदि के साथ पहनना उचित होगा. यह ड्रेस आपको स्टाइल बनाने के साथ आरामदायक अहसास भी देती है. क्रिसमस के लिए आप इस ड्रेस को भी पसंद कर सकती हैं.

तो इस आर्टिकल में क्रिसमस पार्टी के लिए कुछ खास और बेहतरीन लौन्ग गाउन के कलेक्शन का जिक्र किया गया है. उम्मीद है इसे पढ़ने के बाद आपको यह आइडिया हो गया होगा कि इनमें से किस तरह का ड्रेस आप पर बेहतर लगेगा. तो अब देर किस बात की लग जाइये क्रिसमस की तैयारियों के साथ अपने लुक को निखारने में.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...