क्या आप को पता है कि कुछ ब्यूटी ट्रीटमेंट्स से आपका लुक आकर्षक हो जाएगा? पेश हैं, कुछ ऐसे ही खुद को खूबसूरत बनाने के आधुनिक तरीके. पर ध्यान रहे ये ट्रीटमेंट्स किसी अच्छे विशेषज्ञ से ही कराएं.

लिप औग्मैंटेशन

होंठों को खूबसूरत बनाने का आधुनिक तरीका है लिप औग्मैंटेशन. यह एक बेहद सरल प्रक्रिया है, जिस में चंद मिनटों का समय लगता है होंठों को खूबसूरत और आकर्षक लुक देने के लिए. उन में इंजैक्शन के जरीए कुछ फिलर भरते हैं. भराव के लिए भी कई विकल्प मौजूद हैं, जो अलगअलग प्रकार के बेहतरीन परिणाम देते हैं.

यह मुख्यरूप से एचए फिलर्स के साथ काम करता है. ऐसे में एचए फिलर्स के द्वारा किया गया लिप इन्हांसमैंट 8 से 10 महीनों तक रहता है. इस के बाद इसे दोबारा कराने की आवश्यकता होती है. यह अवधि इस बात पर भी निर्भर करती है कि कौन सा फिलर प्रयोग किया गया है और किस जगह पर इंजैक्शन लगाया गया है.

लिप इन्हांसमैंट से होंठ जहां एक ओर संपूर्ण और अधिक फूले दिखाई देते हैं, वहीं इस से मुंह के आसपास की झुर्रियां भी कम हो जाती हैं. लिप औग्मैंटेशन के द्वारा उन्हें खासा फायदा होता है जिन के होंठ बहुत पतले हों या फिर जिन का आकार ठीक न हो अथवा जिन के मुंह के चारों ओर बारीक लाइनें आ गई हों.

समय व खर्च

इस प्रक्रिया में 20 से 25 मिनट का समय लगता है और खर्च करीब 20 से 25 हजार तक आता है.

नोज शेपिंग

अगर आप की नाक की शेप प्रौपर नहीं है, तो आप 1-2 घंटों में हो जाने वाले नोज शेपिंग ट्रीटमैंट की मदद से सही शेप पा सकती हैं. इतना ही नहीं, इस के साथ आप अपने अपरलिप पार्ट और नोज के बीच नोज पौइंट का ऐंगल भी ठीक करवा सकती हैं. चाहें तो इसे फेस लिफ्ट के साथ भी करवा सकती हैं.

इसके लिए आप को बस 1 दिन के लिए ही ऐडमिट होना पड़ता है. हालांकि पूरी तरह से सूजन जाने में

2 महीने का वक्त लग जाता है. मगर आप अपने काम पर 2-3 हफ्तों बाद जा सकती हैं.

खर्च व समय

इस प्रक्रिया में 1 से 2 घंटों का समय लगता है व खर्च करीब 30 से 40 हजार तक आता है.

हाथों में फिलिंग

आप अपनी उम्र छिपाने की कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन आप के हाथोें की त्वचा उस की पोल खोल ही देती है. लेकिन आज बाजार में कई ऐसी प्रक्रियाएं उपलब्ध हैं, जो आप की इस समस्या को पलक झपकते दूर कर सकती हैं.

आखिर शादी हो या अन्य कोई फंक्शन हाथों की खूबसूरती सचमुच आप की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देती है. इसीलिए आजकल बाजार में हैंड फिलिंग के लिए औटोमैटिक इंजैक्शन के विकल्प भी मौजूद हैं. यह तकनीक आप के हाथों को पहले की तरह नर्ममुलायम और भरा हुआ लुक देती है. यानी आप के हाथ पहले की तरह आकर्षक बन जाते हैं.

खर्च व समय

15 से 30 हजार का खर्च आता है और इस प्रक्रिया में 20 से 40 मिनट का ही समय लगता है. यह प्रक्रिया शुरू में 4 महीनों तक हर महीने 4 बार करानी होती है. फिर साल में 1 बार ट्रीटमैंट कराना होता है.

फेस लिफ्ट

फेस लिफ्ट कौस्मैटिक सर्जरी का औपरेशन है. इस के द्वारा कौस्मैटिक सर्जरी कर के ढीली त्वचा को खींच दिया जाता है. त्वचा को खींचने पर झुर्रियां अपनेआप खत्म हो जाती हैं तथा त्वचा में युवावस्था जैसा खिंचाव पैदा हो जाता है. कोई कितनी भी वृद्ध क्यों न हो, फेस लिफ्ट कर के उस की त्वचा में युवावस्था की त्वचा जैसा निखार पैदा किया जा सकता है.

एक बार केस लिफ्ट कराने का असर लगभग 10 वर्षों तक रहता है. तत्पश्चात दोबारा फेस लिफ्ट कराने की आवश्यकता पड़ती है. फेस लिफ्ट के औपरेशन के साथसाथ वृद्धावस्था के अन्य लक्षण मिटाने के भी औपरेशन किए जाते हैं जैसे लटकी भौंहों को ऊपर उठा दिया जाता है.

लटकी पलकों को तथा पलकों के नीचे होने वाली सूजन को हटा दिया जाता है. इस से आंखों की दशा यौवनावस्था जैसी हो जाती है, चिन तथा गरदन के नीचे की त्वचा को भी कस दिया जाता है.

खर्च व समय

इस प्रक्रिया पर लगभग 15 हजार से ले कर क्व1 लाख तक खर्च आता है और समय 1 से डेढ़ घंटा लगता है.

ऐंटीऐजिंग फेशियल

दिन भर की विभिन्न गतिविधियों के दौरान त्वचा धूप, धुएं और प्रदूषण से प्रभावित होती ही हैं. अल्ट्रावायलेट किरणें और प्रदूषणकारी तत्त्व त्वचा को कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. सूर्य की किरणों और फ्रीरैडिकल्स से क्षतिग्रस्त त्वचा की देखभाल के लिए ऐंटीऐजिंग मैडिफेशियल ट्रीटमैंट उपलब्ध है.

इस में ऐंटीऔक्सीडैंट, विटामिन सी और रेटिनोल का उपयोग किया जाता है. इसी तरह हाइड्रेटिंग फेशियल, सनडैमेज फेशियल, संवेदनशील त्वचा के लिए फेशियल, मेनोपौज के बाद त्वचा में हुए परिवर्तनों के लिए रिन्यूअल फेशियल और ऐक्ने ट्रीटमेंट्स भी दिया जाता है.

मैडिफेशियल के साथ कुछ अन्य ट्रीटमैंट भी दिए जाते हैं जैसे कैमिकल पील से ले कर हेयर रिमूवल, डर्मारोलर, बोटोक्स इंजैक्शन आदि. प्रशिक्षित व्यक्ति ही मैडिफेशियल देते हैं. इन्हें त्वचा और उस की समस्याओं का ज्ञान होता है, साथ ही उस के लिए उपयुक्त कौस्मैटिक्स व मैडिकल ट्रीटमैंट की भी जानकारी होती है. समस्या के आधार पर चिकित्सक द्वारा उपयुक्त मैडिकल फेशियल का चुनाव किया जाता है.

खर्च व समय

3 हजार से इस की शुरुआत होती है और 1-2 घंटों में यह ट्रीटमैंट पूरा हो जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...