निर्देशक संजय लीला भंसाली की विवादों में घिरी फिल्म ‘पद्मावती’ के रिलीज होने का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं. खबरों के अनुसार इस फिल्म को अभी तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाण-पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में खबरे आ रही थी कि लोगों को इस फिल्म को देखने के लिए काफी लम्बे समय का इंतजार करना पड़ सकता है. लेकिन इस बारें में जब फिल्म में राजा रावल रतन सिंह की भूमिका में नजर आने वाले बौलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर से पूछा गया तो उन्होंने उम्मीद जताई है कि  ‘पद्मावती’ की रिलीज की तारीख इस साल के अंत तक स्पष्ट हो जाएगी.

फिल्म की वर्तमान स्थिति के बारे में पूछने पर शाहिद ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि फिल्म की रिलीज के बारे में इस साल के अंत तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. हम चाहते हैं कि फिल्म जल्द से जल्द रिलीज हो.”

मालूम हो कि फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी जबकि शाहिद कपूर रतन सिंह और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाते नजर आएंगे.

गौरतलब है कि यह मल्टीस्टारर फिल्म मेकिंग के वक्त से ही विवादों में बनी हुई है. यह फिल्म पहले एक दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इस फिल्म के खिलाफ लगातार हो रहे विरोध के चलते फिल्म की रिलीज डेट टालनी पड़ गई थी. इतना ही नहीं विवाद यहां तक बढ़ गया था कि विरोध कर रहे लोगों ने निर्देशक भंसाली और दीपिका दोनों को जान से मारने तक की धमकी दे डाली थीं.

बता दें कि राजस्थान के कुछ दल फिल्म का यह कहते हुए विरोध कर रहे हैं कि इसमें रानी पद्मावती से जुड़े आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं. कई राजपूत संगठनों और नेताओं ने भंसाली पर फिल्म में ‘‘ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़’’ करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा सेंसर बोर्ड दो बार फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर चुका है. अब मेकर्स जल्द ही तीसरी बार इसके लिए एप्लीकेशन देंगे.

अब शाहिद कपूर तो फिल्म के जल्दी रिलीज डेट आने और उसके रिलीज होने की बात कर रहे हैं पर देखना ये है कि इतने विरोध प्रदर्शन और आएं दिन आ रही रूकावटो के बावजूद ये फिल्म कब रिलीज होगी और रिलीज होने पर लोगों की इस फिल्म के प्रति कैसी प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी. खैर उम्मीद करते हैं कि शाहिद की बात सच हो जाएं और इस फिल्म को लेकर अब फैंस को और इंतजार न करना पड़े.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...