बदलते मौसम की सब से बड़ी समस्या चेहरे के सौंदर्य को बनाए रखने की होती है. इस मौसम का सब से पहला प्रभाव त्वचा पर ही महसूस होता है. शरीर के अन्य सभी हिस्से तो ढके रहते हैं, लेकिन चेहरे को शुष्क हवाओं व धूलमिट्टी का शिकार बनना पड़ता है.
ऐसे मौसम में त्वचा की निचली सतह पर पाई जाने वाली तैलीय ग्रंथियां कार्य करना बंद कर देती हैं. फलस्वरूप त्वचा खुश्क और खुरदरी हो जाती है. और फिर पर्याप्त देखभाल के अभाव में फटने लगती है. असमय ही चेहरे पर झुर्रियां भी पड़ जाती हैं.
मगर त्वचा को साफ, चिकना तथा कोमल बनाए रखना कोई कठिन काम नहीं है. बस जरूरत है थोड़ी सी अतिरिक्त देखभाल की.
नियमित सफाई
चेहरे की स्वाभाविक कांति और ताजापन बनाए रखने के लिए क्लींजिंग यानी सफाई पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि धूलमिट्टी तथा मेकअप की बासी परतों के कारण चेहरा मलिन तो लगता ही है, साथ ही रोमछिद्रों के बंद हो जाने से कीलमुंहासे भी हो जाते हैं.
चेहरे की सफाई के लिए जहां तक संभव हो साबुन का प्रयोग न करें, क्योंकि साबुन में हानिकारक तत्त्व होते हैं जो त्वचा को और अधिक खुश्क बना देते हैं. हां, तेलयुक्त साबुन का प्रयोग किया जा सकता है.
इन घरेलू खाद्यपदार्थों को भी चेहरे की सफाई के लिए प्रयोग कर सकती हैं.
बेसन
1 चम्मच बेसन को पानी में घोल कर पेस्ट बना कर चेहरे पर 5 मिनट तक लगाए रखें. फिर रगड़ कर उतारें और चेहरे को धो लें. यदि आप की त्वचा अधिक खुश्क है, तो बेसन में थोड़ी सी मलाई या कच्चा दूध मिला लें.
जौ का आटा
2 चम्मच दूध में 1/2 चम्मच जौ का आटा व नीबू के रस की कुछ बूंदें मिला कर चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद चेहरा धो लें.
दही
चेहरे पर दही का लेप करें. इस से न केवल चेहरे की सफाई होती है, बल्कि उस में चमक भी आ जाती है.
मेकअप
आकर्षक दिखने के लिए साफसुथरी त्वचा के साथसाथ मेकअप भी आकर्षक होना चाहिए. अत: इस ओर भी ध्यान देना जरूरी है:
बदलते मौसम में त्वचा रूखी हो जाती है, इसलिए पाउडर का प्रयोग न करें. इस की जगह फाउंडेशन लगाएं. गहरा मेकअप करें. त्वचा से मेल खाते गहरे रंग की लिपस्टिक व आईशैडो का चुनाव करें.
लिपस्टिक लगाने से पहले चैपस्टिक लगाएं. फटे होंठों पर लिपस्टिक भद्दी लगती है.
कुछ और उपयोगी बातें
बदलते मौसम में अकसर होंठ फट जाते हैं, जिस से चेहरे का आकर्षण नष्ट हो जाता है. अत: इन्हें फटने से बचाने के लिए रात को सोते समय इन पर मलाई या देशी घी लगाएं.
रात को सोने से पहले क्लींजिंग मिल्क चेहरे पर लगा कर गीली रुई से साफ कर लें. इस से रोमछिद्रों में छिपा मैल जो साबुन या अन्य पदार्थों से भी साफ नहीं हो पाता पूरी तरह निकल जाता है.
त्वचा में प्राकृतिक नमी व तेल की कमी की पूर्ति के लिए सुबह मेकअप से पहले व रात को सोने से पहले मौइश्चराइजर का प्रयोग जरूर करें. यह चेहरे को निखार कर चिकना बनाता है.
सप्ताह में 1 दिन चेहरे पर भाप लें. भाप लेने से रोमछिद्र खुल जाते हैं.
बाहर से घर आने पर मेकअप को अच्छी तरह साफ कर चेहरे को कुनकुने पानी से धो लें. भोजन में पौष्टिक तत्त्वों की मात्रा बढ़ाएं जैसे हरी सब्जियां, मौसमी फल, दालें, अंकुरित चने आदि.