नए शहर में घूमने जा रही हैं, तो कुछ बातें जरूर होंगी, जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा. ऐसे में नए और अजनबी शहर में ट्रिप पर किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा.
कैब बुकिंग
किसी नए शहर में जाते हुए होटल बुक करना और फैसिलिटी पर ध्यान देने पर हमारा खास फोकस रहता है, लेकिन हम अक्सर ट्रैवल के लिए कैब बुक करना भूल जाते हैं और ऐन मौके पर हमे भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
अडवांस इवेंट बुकिंग
आप जिस शहर में जा रही हैं, वहां एक बड़ा इवेंट भी होने वाला है. यकीनन आप उसमें भी शामिल होना चाहेंगी. लेकिन ऐसा न हो कि आखिरी वक्त में आपको टिकट न मिल पाए और उसमें शामिल होने की आपकी प्लानिंग धरी की धरी रह जाए. ऐसे में किसी भी इवेंट की अडवांस बुकिंग करवा लेना सुविधा की दृष्टि से बेहतर रहेगा.
मैप और डॉक्यूमेंट्स
शहर में बिना भटके घूमना है, तो मैप तो साथ ले जाना ही होगा. और अगर अपने डॉक्यूमेंट्स भूल गए, तो सफर के किसी भी हिस्से पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में मैप और अपने डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाना न भूलें.
सेफ्टी
अजनबी शहर में हैं, तो सुरक्षा का ख्याल रखते हुए शहर के सुनसान इलाकों में देर रात तक न घूमें. जहां भी घूमने जाएं, उसकी जानकारी अपने परिवार को जरूर दें. कई बार हम बस रास्ते में चलते किसी भी कैब को रोककर उसमें बैठ जाते हैं, जो सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक होता है. ऐसे में सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखते हुए ट्रैवल एजेंट के माध्यम से कैब की बुकिंग पहले ही करवा लें.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स