फिल्मकार करण जौहर ने गुरुवार को उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा जा रहा है कि मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को फिल्म ‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ में बतौर दूसरी नायिका के तौर पर चुना गया है. एक बुक अवार्डस शो के प्रेस कौंफ्रेंस में करण ने संवाददाताओं से कहा, “इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है.”

मानुषी की उपलब्धियों पर गर्व है- करण

एक बातचीत के दौरान बातचीत में करण जौहर ने बताया, “हमें मानुषी की उपलब्धियों पर गर्व है, जिस शो में वह जीतीं उसकी मैंने मेजबानी की और मैंने उनकी क्षमता देखी. मैं उनसे मिलने के लिए उत्साहित हूं. भारत के लिए खिताब जीतने के बाद से मैंने उनसे मुलाकात नहीं की, लेकिन अभी कुछ भी बातचीत नहीं हुई है.”

bollywood

ड्राइवऔर राजीको लेकर उत्साहित हैं करण

फिल्मकार को उनकी किताब ‘एन अनसूटेबल ब्वौय’ के लिए लोकप्रिय च्वायस पुरस्कार की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ लेखक के रूप में सम्मानित किया गया था. यह उनकी बायोग्राफी है. करण ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा, “मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि इतने सारे लोग मेरी जिंदगी को लेकर उत्साहित थे.” करण जौहर आगामी प्रोडक्शन की फिल्म ‘ड्राइव’ और ‘राजी’ को लेकर उत्साहित हैं.

bollywood

बौलीवुड में आना चाहती हैं मानुषी छिल्लर

गौरतलब है कि ‘मिस वर्ल्ड 2017’ का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि अगर उन्हें अच्छा अवसर मिला तो वह बौलीवुड में आने के लिए भी तैयार हैं. इसका मतलब साफ है कि बौलीवुड में आने का सपना मानुषी का मिस वर्ल्ड बनने से पहले से ही था. तो अब देखना यह होगा कि मानुषी बौलीवुड में कब एंट्री करती हैं.

bollywood

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...