शिमला में इस सीजन की मंगलवार को पहली बर्फबारी देखने को मिली. पूरे हिमाचल और आसपास की जगहों पर ठंड बढ़ गई. शिमला में बर्फबारी की वजह से पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं. शिमला और ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखी गई. बताया जा रहा है कि शिमला में करीब 2 से 3 इंच, जबकि कुफरी, चायल और नारकंडा में 7 से 8 इंच तक बर्फबारी की सूचना है. इस कारण शिमला शहर से लेकर बाहरी इलाकों में ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित हुआ.
वहीं ठंड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शिमला में पानी की पाइप तक बर्फ से जम गई है. अगर आपने भी कभी स्नोफौल नहीं देखा है तो शिमला में जाकर स्नोफौल का लुफ्त उठा सकती हैं. हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत राजधानी है शिमला, जो सर्दियों के मौसम में किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
टौय ट्रेन में सफर करना न भूलें
आजादी से पहले यह शहर अंग्रेजों की ग्रीष्मकालीन राजधानी था. उस दौर के अनेक सुंदर भवन एवं चर्च आज भी टूरिस्ट्स के लिए खास है. शिमला का मौल रोड पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है. यहां की रौनक हर समय देखते ही बनती है. जाखू हिल, वायसराय लौज, काली मंदिर राजकीय संग्रहालय यहां के दर्शनीय स्थल है. आसपास के स्थानों में वाइल्ड फ्लावर हाल, कुफ्री, मशोब्रा, नालटेहरा, चैल जैसी खूबसूरत जगह हैं. शिमला का असली मजा लेना हो तो कालका से शिमला के बीच चलने वाली टौय ट्रेन में जरूर घूमना चाहिए.
एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए है खास
शिमला भारत में सबसे बड़ी आइस स्केटिंग रिंक के लिए मशहूर है. सर्दियों के दौरान, जमीन बर्फ से ढक जाता है और यही वह समय होता है (दिसंबर से जनवरी) जब स्केटिंग का पूरा आनंद उठाया जा सकता है. यहां का ट्रैकिंग भी बहुत लोकप्रिय है. जुंगा, चैल, चुरदार, शाली पीक, हातू पीक और कुल्लू जैसी जगहें विभिन्न मार्गों द्वारा शिमला से जुड़ी हुई हैं. यहां माउंटेन बाइकिंग भी की जाती है. व्यास, रावी, चिनाब और झेलम जैसी नदियां में राफ्टिंग का मजा लिया जा सकता है.
कैसे पहुंचे
कुल्लू हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बस सेवा के माध्यम से अपने निकटतम स्थलों के साथ अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. दिल्ली, चंडीगढ़, पठानकोट और शिमला से पर्यटक हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की डीलक्स बसों का लाभ ले सकते हैं. जोगिन्दर नगर रेलवे स्टेशन कुल्लू के लिए निकटतम रेल लिंक है, जो 125 किमी की दूरी पर स्थित है. स्टेशन चंडीगढ़, जो कुल्लू से 270 किमी दूर है, के माध्यम से प्रमुख भारतीय शहरों के साथ जुड़ा है. पर्यटक रेलवे स्टेशन के बाहर से टैक्सियां प्राप्त कर सकते हैं. भुंतर हवाई अड्डा कुल्लू मनाली हवाई अड्डे या कुल्लू हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है. यह हवाई अड्डा निकटतम घरेलू हवाई अड्डा कुल्लू शहर से लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित है. हवाई अड्डा दिल्ली, पठानकोट, चंडीगढ़, धर्मशाला, और शिमला जैसे भारत में महत्वपूर्ण स्थानों के साथ अच्छी तरह से जुड़ा है.