हर महिला बौलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों की तरह ग्लोइंग स्किन और शाइनी बाल पाना चाहती हैं. तो चारकोल से बना फेस मास्क आपकी मदद करेगा. इसका इस्तेमाल आपके चेहरे से दाग धब्बे हटाने के साथ ही आपको खूबसूरत त्वचा देने में सहायक है. काला चारकोल ग्लोइंग स्किन के लिए बेहद फायदेमंद नुस्खा होता है. ब्यूटी प्रोडक्ट के तौर पर एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल किया जाता है.
क्या है एक्टिवेटेड चारकोल
चारकोल दो तरह के होतो हैं. इन दो तरह के चारकोल में एक असली कच्चे कोयले का बना होता है जिसका इस्तेमाल चेहरे आदि पर नहीं किया जाता. एक्टिवेटेड चारकोल कार्बन का प्रोसेस्ड फौर्म होता है जिसे क्लीनजर, फेसमास्क, स्क्रब्स और साबुन के बतौर इस्तेमाल के लिए तैयार किया जाता है.
तो चलिए जानते हैं कि चारकोल फेस मास्क लगाने से आपकी त्वचा को क्या-क्या फायदे होते हैं-
चारकोल के ब्यूटी बेनेफिट्स
चारकोल एक पावरफुल क्लीनजर है. यह चेहरे के मुहांसों, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को जड़ से ठीक करने में मददगार होता है. यह चेहरे पर किसी तरह के दाग-धब्बे भी नहीं छोड़ता. चारकोल स्किन के विषाक्त तत्वों के लिए एक चुंबक की तरह होता है. यह गंदगी, प्रदूषण और जर्म्स आदि को अवशोषित कर उसे आपकी त्वचा से बाहर निकाल देता है
चारकोल चेहरे से अतिरिक्त सीबम को सोख लेता है, जिससे औयली स्किन से आसानी से छुटकारा मिल जाता है. चारकोल एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है जो त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करता है. रात को सोने से पहले चारकोल बेस्ड फेशवाश का इस्तेमाल ग्लोइंग स्किन दिलाने में मददगार होता है.
कैसे करें तैयार
आप घर पर ही अपना चारकोल फेस मास्क तैयार कर सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले शुद्ध आर्गेनिक एक्टिवेटेड चारकोल लें. उसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं. अब ट्री औयल की दो बूंदें टी डालें. इसे तब तक मिलाएं जब तक कि एक चिकना पेस्ट तैयारना हो जाए.
पेस्ट तैयार होने के बाद इसे एक फ्लैट स्पैचुला से एक समान रूप से चेहरे पर लगाएं. आंखों के आसपास के हिस्सों पर इसे लगाने से बचें. 10 मिनट बाद मास्क को गुनगुने पानी में तौलिया भिगोकर चेहरे को तब तक साफ करें जब तक कि सारा मास्क निकल न जाए. इसके बाद चेहरे पर मौइश्चराइजर लगाना ना भूलें.
VIDEO : ये हैं वो 6 बातें जिन से चिढ़ते हैं आपके पति
ऐसे ही मजेदार वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.