अगर आपको अक्सर ही सिरदर्द और सुस्ती की शिकायत रहती है या फिर देखने बोलने में भी समस्या होती है, तो सावधान हो जाइये क्योंकि हो सकता है कि आपके ऊपर ब्रेन ट्यूमर का खतरा मंडरा रहा हो. बता दें कि ट्यूमर दो तरह का होता है. एक जिसे ब्रेन कैंसर कहा जाता है और दूसरा सामान्य ट्यूमर. ब्रेन कैंसर स्वास्थ्य के लिए घातक होता है. हालांकि दोनों ही तरह के ट्यूमर में दिमाग की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त होती हैं.
दिमाग में किसी एक या अधिक कोशिकाओं के असामान्य रूप से बढ़ने की वजह से ब्रेन ट्यूमर होता है. ब्रेन ट्यूमर किसी भी उम्र में हो सकता है और जैसे जैसे आपकी उम्र बढ़ती है बढ़ती ट्यूमर का खतरा भी बढ़ता जाता है. ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों को पहचानना बहुत मुश्किल है. ऐसे में कई बार मरीज को पता ही नहीं चलता कि उसे ब्रेन ट्यूमर है.
आज हम आपको ब्रेन ट्यूमर के कुछ सामान्य लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप समय रहते इसकी पहचान कर उपचार करा सकती हैं.
लगातार सिरदर्द का बने रहना
सिरदर्द के वैसे तो कई सारे कारण हो सकते हैं, लेकिन लगातार सिरदर्द होने का एक कारण ब्रेन ट्यूमर भी है. अन्य कारणों से सिरदर्द और ब्रेन ट्यूमर की वजह से होने वाले सिरदर्द में अंतर कर पाना डाक्टर्स के लिए भी काफी मुश्किल होता है. ऐसे में अगर आपको सर्दी, खांसी और छींक के साथ लगातार सिरदर्द हो रहा हो और उपचार करने के बावजूद ठीक नहीं हो रहा हो तो यह ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है. ऐसा होने पर जल्द ही डाक्टर के पास जाए और उसका परामर्श लें.
बोलने में दिक्कत
अगर आपको लिखने, पढ़ने या फिर बोलने में परेशानी महसूस हो रही है या फिर शरीर के एक भाग में कमजोरी महसूस हो रही है तो इसे नजरअंदाज करना आपके लिए घातक हो सकता है, क्योंकि यह ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है.
सुस्ती होना
मस्तिष्क पर दबाव बढ़ने की वजह से यह समस्या होती है. अगर आपको दिनभर सुस्ती महसूस होती है और आपको दिन के उस वक्त भी नींद आती है जब आप कभी नहीं सोते थे तो आपको खुद की जांच जरूर करवानी चाहिए.
दौरे पड़ना
ब्रेन ट्यूमर में दौरे पड़ना आम है. ऐसे में व्यक्ति बेहोश हो जाता है.
शारीरिक व्यवहार में बदलाव
चलने में लड़खड़ाना, चेहरे पर कमजोरी, एक ही चीज का दो दिखना, बोलने और कुछ भी निगलने में दिक्कत या उठने के तुरंत बाद उल्टी आना आदि लक्षण ब्रेन ट्यूमर की ओर इशारा करते हैं. ये सभी लक्षण धीरे-धीरे सामने आते हैं.
उल्टी का मन होना
सुबह-सुबह अगर उल्टी जैसा मन हो जाए, खास तौर पर तब जब आप एक जगह से दूसरी जगह पर जाएं, तो यह भी ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है.
याद्दाश्त कमजोर होना
ब्रेन ट्यूमर के ज्यादातर मरीजों में याद्दाश्त कमजोर होने अर्थात भूलने की समस्या देखी गई है. ऐसे में उनकी एकाग्रता और किसी भी चीज को याद रख पाने की क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे लोग किसी चीज को, लोगों को, किसी जगह और किसी आयोजन की तिथि को भूलने लगते हैं.
उपर्युक्त लक्षण में से किसी भी एक तरह की समस्या होने पर उसे नजरअंदाज करने के बजाय डाक्टर के पास जाएं, क्योंकि हो सकता है कि ये ब्रेन ट्यूमर के संकेत हो.
VIDEO : ये 9 विंटर टिप्स बना देंगी आपको एक पल में जवां…नीचे देखिए ये वीडियो
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.