जब मेकअप की बात आती है तो लोगों की राय इसे लेकर अलग-अलग है. पर हर कोई आधुनिक ट्रेंड को फॉलो करना चाहता है ताकि वे समय के साथ-साथ चल सकें. कुछ ऐसे उत्पाद और रंग होते हैं जिनके उपयोग से आपके लुक में बहुत अधिक बदलाव दिखाई देता है. डार्क लिपस्टिक एक ऐसी ही चीज है.

डार्क लिपस्टिक लगाना सामान्यत: लोग नजरअंदाज कर देते हैं, पर यह एक बोल्ड लुक भी प्रदान करता है. अत: इसे अच्छे से लगाना बहुत महत्वपूर्ण है. यहां हम आपको बताएंगे कि डार्क रंग की लिपस्टिक कैसे लगायें. डार्क लिपस्टिक का चुनाव करना एक निर्भीक कदम माना जाता है. रंग का चुनाव करना भी महत्वपूर्ण होता है अत: आपको रंगों के ऊपर भी ध्यान देना होगा.

– डार्क रंग की लिपस्टिक कैसे लगायें: उदाहरण के लिए जब तक आप काले रंग की लिपस्टिक नहीं लगायेंगे तब तक आप नहीं जान पायेंगे कि यह कैसी दिखती है. आखिरकार ये सब उपाय आपकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए ही तो किये जा रहे हैं. डार्क रंग की लिपस्टिक कैसे लगायें यह जानने के लिए पढ़ें यहां.

– होंठो की लाइनिंग करें: पहले होंठों की सूखी परत निकाल लें तथा लिप बाम लगाकर उन्हें मॉस्चराइज करें. इसके बाद लिप पेंसिल का उपयोग करें. इस लिप लाईनर की सहायता से होंठों की सीमा बनायें. आप सामान्य लिप लाईनर या न दिखने वाले लिप लाईनर का उपयोग कर सकती हैं.

– होंठों को भरें: सामान्यत: लिपस्टिक के बजाय लिप लाईनर अधिक समय तक टिकता है. अत: इस बात का ध्यान रखें कि लिपस्टिक लगाने के पहले लिप लाईनर अवश्य लगायें. इससे यदि आपकी लिपस्टिक थोड़ी हल्की भी हो गयी तो भी लिप लाईनर के कारण वह एक समान दिखेगी. अत: पहले लिप लाईनर का उपयोग करना महत्वपूर्ण है.

– होंठों को फैलाकर लिपस्टिक लगायें: लिपस्टिक लगाते समय अपने होंठों को अच्छी तरह से फैलाएं. इससे होंठों के प्रत्येक भाग पर लिपस्टिक अच्छी तरह लग जायेगी. डार्क लिपस्टिक लगाने का यह सबसे आसान तरीका है.

– सोखें तथा फिर से लगायें: आपको सिर्फ इतना करना है कि टिशु पेपर या टॉयलेट पेपर का एक टुकड़ा लेकर उसे दोनों होंठों के बीच में दबाएं. इसके बाद लिपस्टिक की एक और परत लगायें. इससे लिपस्टिक एक समान रूप से लग जायेगी.

– किनारों को साफ करें: यदि आपकी लिप लाइन अच्छी नहीं है तो कंसीलर या लिपस्टिक के रंग के लिप लाईनर से होंठों की सीमा बनायें. इससे आपको एक अच्छा लुक मिलेगा.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...