वैलेंटाइन वीक चल रहा है और ऐसे में आसपास का माहौल रोमांटिक लग रहा है. मार्केट में भी चहल-पहल दिखाई दे रही है. हर कोई वैलेंटाइन को अपने ही अंदाज में स्पेशल बनाने में लगा हुआ है. कोई कहीं शौपिंग की योजना बना रहा है तो कोई कहीं घमने की ताकि वह अपने पार्टनर के साथ कुछ खास लम्हों को शांति से जी सके. ऐसे में रोमांटिक डेस्टिनेशन पर कपल्स की भीड़ देखी जा सकती है. आज हम आपको दुनिया की ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिल के आकार की बनी हुई है और कपल्स यहां आकर खूब इंजौय करते हैं.

कागोशिमा (जापान)

जापान में कागोशिमा (Kagoshima) के अममी ओशिमा ( Amami Oshima ) के तटसुगो-को (Tatsugo cho ) के तट पर दिल का नजारा सिर्फ कुछ समय के लिए ये नजारा देखने को मिलता है. ये दृश्य दिनभर में कुछ ही वक्त के लिए दिखता है, जब समुद्र की लहरें कम होती हैं. क्योंकि यहां पत्थरों पर ऐसे गड्ढे है जो जब पानी से भर जाते हैं तो दिल की तरह लगते है ऐसे में आप भी यहां आकर अपने पार्टनर के साथ इंजौय कर सकती हैं.

travel in hindi

लश की पहाड़ी (कजाकिस्तान)

कजाकिस्तान के लश की पहाडियों में एक ऐसा जगह जो हूबहू दिल के आकार है तथ इसमें एक तीर की तरह दिखने वाला आकार भी है. यह जगह अपने हार्ट शेप के झील के कारण जानी जाती है. आपको बता दे कि यह जगह बेहद खूबसूरत है.

travel in hindi

नोगी-मची (जापान)

यह जापान देश का सबसे बड़ा वौटर रिज़र्व है और नोगी-मची (Nogi Machi) में स्थित है. यहां से कई शहरों में पानी सप्लाई होता है. यहां लोगों के लिए वौटर स्पोर्ट्स, पैराग्लाइडिंग और हौट एयर बैलून जैसे एडवेंचर गेम भी यहां मौजूद हैं. यहां पर एक जगह ऐसा है जो दिल का आकार का है जिसे यहां आने वाले सैलानी खूब पसंद करते हैं.

travel in hindi

न्यू कैलेडोनिया

न्यू कैलेडोनिया (New Caledonia ) के कोने( Kone ) की उत्तरी तरफ और वोह (Voh) के बिलकुल करीब ये दिल के आकार का खूबसूरत दलदल अपने आप बना है. यहां हमेशा कपल्स का जमावड़ा लगा रहता है. यहां आकर आप अपने वैलेंटाइन को खास बना सकती हैं क्योंकि यहां ज्यादातर कपल्स ही आते हैं.

travel in hindi

अमेरिका के गुआम

अमेरिका के गुआम (Guam ) द्वीप में ये चूने की विशाल चट्टान है. इसमें दिल के आकार का छेद है. इसे ब्लू होल भी कहा जाता है, इस ब्लू होल से होते हुए आप चट्टान के अंदर जा सकते हैं. ये ब्लू होल 59 फीट चौड़ा और 301 फीट गहरा है.

travel in hindi

जापानी जंगल

जापान के जगल में एक एसा बड़ा गड्ढा है जिसमें दिल की आकृति बनी हुई हैं, इसे जमीन के उपर से तो देखा सकता है लेकिन जमीन के नीचे से इसे देखने का अलग ही मजा है. यहां लगभग 400 वर्ष पहले 144 फीट लम्बा सुगी (Sugi ) पेड़ गिर गया था और यह उस पेड़ की जड़ की वजह से बना है.

travel in hindi

VIDEO : रोज के खाने में स्वाद जगा देंगे ये 10 टिप्स

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...