वैलेंटाइन डे का मौका है ऐसे में हर कोई अपने पार्टनर तथा अपने परिवार के लिये कुछ करना चाहता है कुछ ऐसा जिससे उसके अपनों को उसपर गर्व हो तथा वह उन्हें प्यार एहसास करा सके की वह उसे किस कदर मोहब्बत करता है. ऐसे में तमाम तरह के गिफ्ट्स खरीदते हुए लोग दिख जाएंगे लेकिन सोचिये की अगर आप अपने लाईफ पार्टनर तथा अपने परिवार से प्यार करते हैं तो आप चाहेंगे की उनकी उम्र लंबी हो. किसी भी परेशानी की वजह से वह आप से दूर ना जाए चाहे वह पैसे की ही परेशानी क्यो ना हो.
ऐसे में आज हम आपको एक खास तोहफे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अगर आप अपनों को देंगे तो यकिनन उन्हे आपके प्यार का एहसास होगा, हम आपको आज हेल्थ इंश्यौरेंस पौलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे की भविष्य में कभी भी आपके परिवार को कुछ ना हो किसी भी हालत में और आप पर भी इसका कोई भार ना हो.
देश में बढ़ती जा रही इलाज लागत को देखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस जरूरी हो जाता है. मौजूदा समय में छोटी सी बीमारी के इलाज में भी लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं. जीवन की इन्हीं अनिश्चितताओं के बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस एक बेहतरीन विकल्प है. लेकिन बीमारियों के इलाज के साथ-साथ हेल्थ इंश्योरेंस पौलिसी की प्रीमियम दरें भी आए दिन बढ़ रही हैं. अगर आपके परिवार में चार सदस्य है तो चार इंडिविजुअल पौलिसी के लिए कुल 10 हजार रुपए खर्च करने होंगे. ऐसे में इसका सस्ता विकल्प फैमली फ्लोटर प्लान है.
इसमें हर एक सदस्य के लिए अलग-अलग पौलिसी लेने की जरूरत नहीं होती है. इंडिविजुअल पौलिसी की तुलना में इसकी लागत 30 से 50 फीसदी कम आती है. आज हम आपको फ्लोटर प्लान के फायदे और उनकी खासियतें बताने जा रहे हैं.
क्या होती है फैमिली फ्लोटर पौलिसी
फैमली फ्लोटर पौलिसी पूरे परिवार को शामिल करती है. आमतौर पर तमाम बीमा कंपनियां फैमिली के साइज, सदस्यों की उम्र और बीमा की राशि के आधार पर फैमिली फ्लोटर प्लान औफर करती हैं. सामान्य रुप से इस पौलिसी में पति-पत्नी और बच्चों को कवर किया जाता है. इसके तहत परिवार के सभी सदस्यों को बीमा राशि का लाभ मिलता है. हालांकि आप बीमा पौलिसी के टौप-अप की मदद से कवरेज को और भी बढ़ाया जा सकता है.
क्या हैं फैमली फ्लोटर के फायदे
फैमिली फ्लोटर पौलिसी का सबसे बड़ा फायदा इसकी कम लागत है. यह इंडिविजुअल पौलिसी से काफी सस्ती पड़ती है. वहीं इसमें सामान्य पौलिसी के बेनिफिट जैसे हौस्पिटलाइजेशन फीस, डौक्टर फीस, एंबुलेंस, मेडिकल प्रक्रियाओं का खर्च, प्री एवं पोस्ट हौस्पिटलाइजेशन का खर्च आदि शामिल होता हैं. आप को बता दें कि कुछ पौलिसी में परिवार के सभी सदस्यों के हेल्थ चेकअप का भी सुविधा दी जाती है.
कम लागत में परिवार की सुरक्षा
फैमिली फ्लोटर पौलिसी की कम लागत इसका सबसे बड़ा फायदा है. उदाहरण के तौर पर मान लीजिए एक परिवार में 4 सदस्य हैं. सभी की दो लाख रुपए की इंडिविजुअल पौलिसी करवाते हैं तो 10 हजार रुपए खर्च करने होंगे. लेकिन वहीं अगर आप इसकी तुलना में चार लाख रुपए का फ्लोटर प्लान लेने जाते हैं तो आपकी लागत सिर्फ सात हजार रुपए ही आएगी. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर परिवार के किसी एक सदस्य को इलाज की जरूरत होती है तो पूरे परिवार के बीमा की राशि उस पर खर्च की जा सकती है.
रिस्टोरेशन बेनिफिट का मिलता है फायदा
फैमिली फ्लोटर पौलिसी के साथ लोगों को इसी बात की आशंका होती है कि अगर परिवार के किसी एक सदस्य पर बीमा की पूरी राशि खर्च हो जाएगी तो परिवार के अन्य सदस्यों का क्या होगा. लेकिन आप को बता दें कि अधिकांश बीमा कंपनियां फैमिली फ्लोटर प्लान पर रीस्टोरेशन बेनिफिट देती हैं. इसके तहत बीमा कंपनी शेष बचे हुए समय के लिए बीमा की राशि को दोबारा टौप-अप कर देती हैं.
VIDEO : रोज के खाने में स्वाद जगा देंगे ये 10 टिप्स
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.