वैलेंटाइन डे पर खूबसूरत दिखने की चाह हर युवती, हर महिला की होती है ताकि उन का पार्टनर उन्हें देखता ही रह जाए, उन की नजरें उन पर से हटे ही नहीं. मगर वे खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए कोई भी मेकअप प्रोडक्ट यूज कर लेती हैं जिस से उन की नैचुरल ब्यूटी भी छिप जाती है और देखने वालों के मुंह से तारीफ भी नहीं निकलती है. ऐसे में आप की उम्मीदों पर पानी न फिरे और सब आप की ब्यूटी की तारीफ किए बिना न रह सकें, इस के लिए Beyu पेश करता है कुछ कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स की खास रेंज जो इस वैलेंटाइन आप को देंगे डिफरैंट लुक.

Beyu है यूनीक

आज वही प्रोडक्ट मार्केट में टिक पाता है जो यूनीक होता है और अपने यूनीक होने के कारण ही Beyu लोगों की पसंद बन गया है. क्योंकि यह इंटरनैशनल ट्रैंड्स, थीम और कस्टमर्स की डिमांड को ध्यान में रख कर अपने प्रोडक्ट्स को लौंच जो करता है.

आप को बता दें कि यह कंपनी हर साल करीब 120 प्रोडक्ट ले कर आती है और सभी एक से बढ़ कर एक होते है. इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से ऐलर्जी प्रौब्लम नहीं होती, साथ ही ये सभी स्किन को सूट करते हैं क्योंकि इन में ऐसे तत्वों को इस्तेमाल किया गया है जो स्किन को सूट करते हैं.

डे लुक को बनाएं ऐसे बेहतर

 क्या खूब हैं तेरी आंखें: आंखों की खूबसूरती देख हर कोई आप पर मर मिटने के लिए तैयार हो जाएगा और अगर आप इस वैंलेंटाइन ऐसा कुछ करना चाहती हैं तो Beyu के कैटवौक स्टार आईब्रो पाउडर से अपनी भौंहों को बनाएं खूबसूरत. क्योंकि यह भौंहों के बीच की खाली जगह को भरने के साथसाथ उन्हें मनचाही शेप देने का काम जो करता है जिसे आप अभी तक सपना ही समझ रही थीं और दूसरों की बेहतरीन भौंहें देख कर मन ही मन बस यही सोच रही थीं कि काश मेरी भी ऐसी भौंहें होतीं तो क्या खूब होता. तो अब इसे यूज कर आप भी पा सकती हैं तारीफ.

इसी के साथ आप अपनी भौंहों को नैचुरल लुक देने के लिए ट्रांसपेरैंट जैल का यूज करें जो आप की भौंहों को पूरे दिन परफैक्ट बनाए रखेगा और अगर आप अपनी भौंहों को शेप देने के साथसाथ डिफरैंट कलर भी देना चाहती हैं तो ब्रो डिफाइनर पेंसिल का यूज करना न भूलें. इस का टैक्स्चर बहुत ही सौफ्ट होने के साथसाथ यह लंबे समय तक टिका भी रहता है जो इस की खासीयत है, साथ ही ये प्रोडक्ट्स आप की आंखों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. इन्हें नाजुक त्वचा वाले भी बिना सोचसमझे इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि ये पैराबिन फ्री हैं व इन में किसी तरह की खुशबू को नहीं डाला गया है यानी पूरी तरह सेफ. फिर Beyu डीप ब्लैक आईलाइनर से आंखों को बनाएं और अट्रैक्टिव.

चेहरा दिखे चमकतादमकता: ‘क्या खूब दिखती हो बड़ी सुंदर लगती हो…’ अगर इस वैलेंटाइन आप अपने किसी से ऐसा कुछ सुनना चाहती हैं तो Beyu फेस प्रोडक्ट्स से खुद के चेहरे को बनाएं चमकतादमकता. और चेहरा तभी चमकतादमकता, सौफ्ट दिखेगा जब आप मेकअप से पहले प्राइमर को अप्लाई करेंगी क्योंकि यह आप के मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के साथसाथ मेकअप के बीच सुरक्षा कवच की तरह काम करता है जो बहुत जरूरी होता है तभी तो Beyu में फेस, आई और लिप प्राइमर्स की बेहतरीन रेंज हैं क्योंकि नो कौंप्रौमाइज विद फेस प्रोडक्ट्स.

हैल्दी ग्लो मेकअप बेस: आज एयरब्रश मेकअप का ट्रैंड चल पड़ा है और ऐसे में इसे और परफैक्ट बनाने के लिए इस्तेमाल करें हैल्दी ग्लो मेकअप बेस जिस से मेकअप दिखेगा खास और चेहरे पर आएगी चमक. तैलीय त्वचा वाले मैट मेकअप बेस का यूज करें यानी रिजल्ट के लिए त्वचा के हिसाब से मेकअप बेस का इस्तेमाल करना जरूरी है.

होंठों का जवाब नहीं: आप चेहरे को कितना भी खूबसूरत बना लें लेकिन होंठ परफैक्ट नहीं हों तो आप की मेहनत पर पानी फिर सकता है. इस के लिए आप Beyu स्मूदिंग लिप बेस यूज करें, क्योंकि यह लिपस्टिक और ग्लौस को लौंग स्टे देने के साथसाथ होंठों को मौइश्चर देने का काम करता है. तो इस वैलेंटाइन लिप बेस के साथ Smooth marsala cashmere लिप शैड 92 और Sacrled Red का इस्तेमाल कर बनाएं होंठों को और खूबसूरत.

और अंत में कैटवौक कौंपैक्ट ब्लश शैड नंबर 42 से मेकअप को फाइनल टच दे कर पाएं ग्लोइंग चेहरा.

नाइट लुक के लिए कुछ अलग

 वैंलेंटाइन नाइट को और रोमांटिक बनाने के  लिए आंखों को ऐसे दें स्मोकी लुक.

कलर स्विंग आइैशैडो: इस में ढेरों आईशैडो की वैरायटी है जो आप की आंखों को अमेजिंग टच देगी जिसे आप सिंगल कलर भी अप्लाई कर सकती हैं और दूसरे कलर्स के साथ खेल कर भी. लेकिन इस वैलेंटाइन Beyu का कलर स्विंग आईशैडो शैड नंबर 114 ट्राई करना न भूलें क्योंकि इस का मुकाबला कोई आईशैडो नहीं कर सकता. लेकिन अप्लाई करने से पहले आई बेस की कोटिंग करना न भूलें.

कलर बिग्गी लौंग लास्टिंग: जहां यह यूज करने में काफी आसान है वहीं इस पेंसिल को आप आईशैडो, काजल, हाईलाइटर के रूप में यूज कर इस वैलेंटाइन खुद को खास दिखा सकती हैं. इस के शैड्स 347, 375, 212 आंखों को स्मोकी लुक देने के लिए काफी हैं. इस का लौंग लास्टिंग होने के साथसाथ वाटर प्रूफ होना यूनीक क्वालिटी है साथ ही कलर स्विंग आईशैडो नंबर 174 झुर्रियों को अच्छे से कवर करने में सक्षम है.

न्यूट्री पावर फाउंडेशन: वैलेंटाइन ईव पर परफैक्ट ग्लो के लिए पेश है न्यूट्री पावर फाउंडेशन. इस में Hyaluronic  एसिड, विटामिन सी, शी बटर होने के कारण यह त्वचा को मौइश्चर देने का काम करता है और इस से चेहरे पर चमक सिर्फ कुछ देर के लिए ही नहीं बल्कि घंटों तक रहती है, जिसे देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं. इसे लगाना भी आसान है जिस से न तो चेहरा डल लगता है और न ही धब्बे दिखते हैं.

चीकी कलर ब्लश: फ्रैश, ग्लोइंग और नैचुरल टच के लिए Beyu का चीकी कलर ब्लश नंबर 169 परफैक्ट है सभी स्किन टोन्स के लिए ताकि आप वैलेंटाइन पर दिखें पिंकीपिंकी.

स्मूदनिंग लिप बेस: जब आप अपने किसी खास के साथ वैलेंटाइन ऐंजौय कर रही हो तो आप के होंठ अलग ही चमकें और साथ ही इतने सौफ्ट हो कि आप का कौंफिडैंस बात करते वक्त कई गुना बढ़ जाए तो इस के लिए Beyu का लिप बेस बैस्ट औप्शन है.

स्ट्रौब और डिफाइन पैलेट: आप अपनी स्किन टोन को देख कर इस के 4 डिफरैंट शैड्स को मिक्स मर्ज कर चार्मिंग लुक की मलिका बन सकती है. ये आप के फेशियल फीचर्स को परफैक्ट बनाने के साथसाथ आप को सैंटर औफ अट्रैक्शन बना देगा.

तो इस वैलेंटाइन Beyu कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स से खुद को बनाएं ब्यूटीफुल.

VIDEO : रोज के खाने में स्वाद जगा देंगे ये 10 टिप्स

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...