EXCLUSIVE : पाकिस्तान की इस मौडल ने उतार फेंके अपने कपड़े, देखिए वीडियो

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

बीमा लेते वक्त ज्यादातर लोग इस बात का खयाल नहीं रखते कि बीमा कवर कितना होना चाहिए जिस से आने वाले समय में अपनों की बीमारी, पढ़ाई, शादीब्याह के मौके पर किसी प्रकार का वित्तीय दबाव न झेलना पड़े. जो लोग पर्याप्त बीमा कवर लेने की सोचते हैं वे ऊंचे प्रीमियम के चलते ऐसा कर नहीं पाते. ऐसी स्थिति में मौजूदा जरूरतों को और मुद्रास्फीति का ध्यान रखते हुए टर्म इंश्योरैंस प्लान प्रत्येक के लिए बेहतरीन विकल्प है.

बैंक बाजार डौट कौम के सीइओ व कोफाउंडर आदिल शेट्टी का कहना है, ‘‘टर्म इंश्योरैंस आप को जीवन में निश्चितता देता है. दरअसल इस के जरीए आप कम प्रीमियम पर बड़ा बीमा कवर खरीद पाते हैं. अच्छा तो यह रहेगा कि आप अपनी मौजूदा सालाना आय का 20 गुना के बराबर बीमा कवर लें. इस से आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में परिजनों को संपूर्ण वित्तीय सुरक्षा मिलती है.’’

क्या है टर्म इंश्योरैंस

यह बीमा का ही एक प्रकार है. हालांकि दूसरे बीमा विकल्पों की तुलना में यह खास इसलिए है, क्योंकि यह काफी सस्ता है और इस से पर्याप्त कवर मिलता है. दरअसल, टर्म इंश्योरैंस में कोई कैश वैल्यू नहीं होती. टर्म प्लान 10, 20, 30 या 50 वर्षों के लिए भी हो सकता है. यदि इस अवधि में बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उस के नौमिनी कवर की राशि क्लेम कर सकते हैं.

finance

टर्म इंश्योरैंस की औनलाइन खरीदारी सस्ती है. दरअसल, उपभोक्ता जब औनलाइन पौलिसी लेता है तो संबंधित बीमा कंपनी को इंश्योरैंस एजेंट और कागजी कार्यवाही पर खर्च नहीं करना पड़ता है. लिहाजा इस का फायदा बीमा कंपनी सीधा पौलिसीधारक को उपलब्ध कराती है. साथ ही बीमा खरीदते वक्त औनलाइन फार्म भरने से आप कई औपचारिकताओं से भी बच जाते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...