क्या आप घूमने-फिरने की शौकीन हैं. अगर हां, तो ये खबर आपके लिए है. गर्मियों की छुट्टी होने वाली है. ऐसे में अगर आप नई और अच्छी जगहों की सैर करना चाहती हैं. वो भी कम बजट में तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, दुनियाभर में ऐसी कई जगह हैं, जहां आप न सिर्फ कम बजट में सैर-सपाटा कर सकती हैं, बल्‍कि नेचर का मजा भी ले सकती हैं. इस साल के दुनियाभर के सबसे सस्ते डेस्टिनेशन की एक लिस्ट फोर्ब्स ने जारी की है, जो आपके दुनिया घूमने के सपने को पूरा करने में मदद कर सकती है.

ये हैं दुनिया के टौप-10 सस्ते डेस्टिनेशन

जांजीबार

जांजीबार के बारे में लोगों का सोचना हैं कि यह एक महंगा डेस्टीनेशन है. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं कि तो आप गलत है. पूर्वी अफ्रीका के यूनाइटेड रिपब्लिक औफ तंजानिया का एक अर्द्ध-स्वायत्त हिस्सा है. यहां घूमने के लिए आपको अपने जेब पर ज्यादा भार लेकर चलने की जरूरत नहीं है. आपको यहां तुलिया जांजीबार और मेलिया जांजीबार जैसे कई लक्जरी रिसौटर्स मिल जाएंगे. जहां आप कम दामों में मौज मस्ती कर सकती हैं.

अल्बुफेरा, पुर्तगाल

विदेश में घूमने का प्लान कर रही हैं, तो पुर्तगाल आपके लिए एक अच्छा औप्शन हो सकता है. पुर्तगाल में अल्बुफेरा आपके लिए एक ऐसी जगह है. जहां की जलवायु, शानदार समुद्री तट, सुंदर और अद्भुत चट्टानें आपको निश्चत रूप से आनंद देंगे. यहां रहने के लिए सस्ते अपार्टमेंट्स के साथ-साथ आपको खाने के लिए भी बहुत कम दामों में अच्छा खाना मिल जाएगा.

travel in hindi

 

सेंट मार्टिन

सेंट मार्टिन कैरेबियन सागर में लीवार्ड द्वीप समूह का हिस्सा है. कैरेबियन सागर दो समूह में बांटा है. आधा हिस्सा फ्रांस के हिस्से में आता है जो सेंट मार्टिन के नाम से जाना जाता है. दूसरा दक्षिण का हिस्सा सिंट मार्टिन नीदरलैंड एंटीलिज का हिस्सा है. दोनों ही तटों पर खूबसूरती के सुंदर नजारों के साथ आप अपनी छुट्टियों को भी और यादगार बना सकती हैं. यहां पर आपको समुद्र के सुंदर तटों के नाजारों के साथ सस्ते बार और खाने-पीने के लिए रेस्तरां मिल जाएंगे.

नेपल्स

नेपल्स यूरोपीय महाद्वीप के इटली के दक्षिण पश्चिमी तट पर स्थित सबसे पुराने शहरों में से एक है. जहां की खूबसूरती समुद्र के किनारों पर बनें सुंदर नजारें, समुद्र से दिखने वाले पहाड़ लोगों को बार-बार यहां आने के लिए मजबूर करता है. नेपल्स एक ऐसा शहर जहां आप घूमने-फिरने के साथ यहां के इतिहास को भी बहुत करीब से जान सकती हैं. यहां सांस्कृतिक स्थलों के साथ-साथ आपको स्मारक भी नजर आएंगे, जो यहां के इतिहास को बताता है. नेपल्स को ही पिज्जा का जनक माना जाता है.

travel in hindi

श्रीलंका

बादलों में छिपे पर्वत, झरने, चाय के बागान, ताड़ के पेड़ों के गलियारे और बहुत से हसीन नजारों को समेटे श्रीलंका भी इस लिस्ट में शामिल है. जंगलों में ट्रेकिंग करने के शौकीन हैं या समंदर के किनारे घंटों बैठना पसंद है तो यह देश आपको बेहद पसंद आएगा. यहां बुद्ध की संस्कृति को करीब से जानने का अनुभव भी लिया जा सकता. आप इस देश में कम खर्च में घूमने का पूरा मजा ले सकती हैं.

कुक आइलैंड

आपने अगर एक बार इस आइलैंड की सैर कर ली तो आपका आइलैंड को लेकर नजरिया बदल जाएगा. ये अपने आप में बेहद अद्भुत है साथ ही इसमें 15 आइलैंड का समावेश है. कुक आइलैंड में वो सब कुछ है जिसे आप दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में ढूंढने की उम्मीद करेंगी. यहां आपको पारंपरिक और आधुनिक खूबसूरती का समावेश मिलेगा.

travel in hindi

उज्बेकिस्तान

मध्य एशिया में यात्रा करना वाकई कई मायनों में एडवेंचर्स है. बुनियादी ढांचे वहां की सुंदरता को बयां करते हैं हालांकि सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं लेकिन आधुनिकीकरण के साथ चीजें धीरे-धीरे बदल रही हैं. समरकंद और बुखारा में यहां के भव्य संरक्षित धार्मिक स्थलों का मिश्रण देखा जा सकता है. यहां की संस्कृति, भोजन लोगों को अपनी ओर खींचते हैं.

वैंकूवर

कनाडा एक रंग-बिरंगा देश है. यहां का टूरिज्म भी दूसरे देशों से बेहतर माना जाता है. पूरी दुनिया से लोग यहां घूमने आते हैं. यह बेहद खूबसूरत है. मेपल सेंटेड इस भूमि पर ऐसी बहुत सी जगह हैं, जहां एक बार घूमने जरूर जाना चाहिए. वैंकूवर कनाडा का सबसे खूबसूरत जगह में से एक है. वैंकूवर में घूमने का सही समय स्प्रिंग का मौसम माना जाता हैं.

फुकेट, थाईलैंड

थाईलैंड के फुकेट द्वीप को एशिया के सबसे लोकप्रिय रिसौर्ट के रूप में माना जाता है. यहां वो सब कुछ है जिसकी कल्पना एक शानदार छुट्टी मनाने के लिए की जा सकती है. भारतीयों के बीच टूरिजम के लिहाज से थाइलैंड दुनिया के सबसे लोकप्रिय देशों में से एक है. इससे रोमांटिक जगह आपको नहीं मिलेगी. यहां शानदार होटल, खूबसूरत बीच, कई तरह के रोमांच, और आस-पास के बेइंतहा खूबसूरत द्वीपों की सैर के साथ आपको सब कुछ मिलेगा. यह शहर अपनी खूबसूरत इमारतों और दिलकश नजारों के लिए पूरी दुनिया के टूरिस्टों में मशहूर है.

travel in hindi

बुल्गारिया

दक्षिण-पूर्वी यूरोप में बुल्गारिया घूमने के लिए दुनिया के सबसे सस्ते देशों में सातवें स्थान पर है. काले समंदर के किनारे बसे इस देश में आमतौर पर ब्रिटिश घूमने आते हैं. अगर आपको समंदर के किनारे घूमना पसंद है तो बुल्गारिया की राजधानी सोफिया बेस्ट औप्शन है. यह यूरोप का दूसरा सबसे पूराना शहर है, जहां ज्यादातर म्यूजियम और गैलरीज देखने को मिलेंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...