आप जब बालों का स्टाइल कट कराने जाती हैं तो आप के लिए सिर्फ यही जानना काफी नहीं है कि आप के बालों का टैक्स्चर कैसा है और आप को कितने लंबे या छोटे बाल चाहिए. कोई भी हेयरकट लेने से पहले अपने चेहरे के आकार को भी ध्यान में रखना चाहिए. ऐसा करने से हेयरस्टाइल आप पर हर तरह से जंचेगी, क्योंकि आप ऐसा तो चाहेंगी नहीं कि आप का चौड़ा माथा और चौड़ा लगे या आप का गोल चेहरा और गोल लगे. आखिर अपने बैस्ट फीचर्स को हाईलाइट करना ही तो ब्यूटीफुल दिखने का सीक्रेट है. कौन से फेस शेप पर किस तरह का हेयरस्टाइल सूट करता है, आइए जानते हैं:
हार्ट शेप फेस: ऐसे चेहरे पर क्राउन पर टौप नौट सुंदर दिखती है. सैंटर फ्लिक और सैंटर पार्टिंग भी ऐसे चेहरे पर जंचती हैं. गालों के दोनों तरफ ऊंचे कर्ल या फ्लिक (जो चिन को कवर न करें) ऐसे फेस पर जंचते हैं और चेहरा ओवल नजर आता है. जहां सैंटर पार्टिंग यानी बीच की मांग चौड़े फोरहैड पर ध्यान ले जाती है, वहीं बिना फेस फ्रेमिंग लेयर्स के लंबे बाल पतली चिन को हाईलाइट करते हैं, इसलिए इन से दूर रहें.
ओवल फेस: यह एक परफैक्ट फेस है. ऐसे चेहरे पर कोई भी हेयरस्टाइल अपनी पसंद के अनुसार किया जा सकता है. अगर आप एजी क्रौप हेयरकट कराने की सोच रही हैं तो बेझिझक ट्राई करिए. आप लौंग या शौर्ट कट में लेयर्स, बैंग्स, ब्लंट जैसा कोई भी स्टाइल कैरी कर सकती हैं. इस के अलावा हेयरस्टाइलिंग के लिए पोनी, कर्ल्स को भी अपना सकती हैं. फ्रैंच नौट, मैसी बन, डच ब्रेड और साइड पोनी बना कर आप जहां एक तरफ अपने चेहरे के फीचर्स को खूबसूरती के साथ हाईलाइट कर सकती हैं, वहीं दूसरी तरफ हर दिन एक नए अवतार में नजर भी आ सकती हैं.
राउंड फेस: ऐसे चेहरे की लंबाई और चौड़ाई एकसमान होती है और कानों और गालों की तरफ का एरिया काफी ब्रौड होता है, ऐसे में फेस को लंबा और पतला दिखाने के लिए आप को जरूरत है कम वौल्यूम वाले हेयर कट की. सौफ्ट लेयर्स में कंधों तक कटे हुए बाल इस फेस पर काफी फबते हैं.
इस के अलावा इनवर्ड कर्ल में ब्लो ड्रायर भी कर सकती हैं. फ्रंट पर ऊंचा पफ बना कर भी आप अपने चेहरे को लंबाई दे सकती हैं. राउंड शेप चेहरे पर बहुत छोटा हेयरकट न लें. स्ट्रेट बौक्स फ्रिंज और ब्लंट कट राउंड शेप फेस पर अधिक नहीं जंचते. हां, लोब आप पर फबेगा और अगर आप बहुत छोटा हेयरकट ही चाहती हैं तो बहुत सारी चोप्पी व स्पाइकी लेयर्स के साथ पिक्सी कट आप के चेहरे पर अच्छा लगेगा. अपने बालों को एकदम टाइट और स्लीक पोनीटेल में न बांधें, बल्कि कुछ बाल आगे की तरफ खुले छोड़ दें ताकि वे आप के चेहरे को फ्रेम कर सकें.
ओबलौंग फेस: यह फेस काफी हद तक ओवल फेस की तरह दिखता है, लेकिन ओवल से ज्यादा लंबा होता है. ऐेसे चेहरे पर जरूरत होती है एक ऐसे हेयरस्टाइल की, जो चेहरे की चौड़ाई को बढ़ा कर लंबाई को कम कर दे. लो साइड बन या बिना पार्टिंग की फ्रैंच चोटी ऐसे फेस पर सूट करती है. इस के अलावा रेजर या फैदर कट भी इस फेस पर काफी फबता है.
डायमंड फेस: इस चेहरे पर जरूरत होती है वौल्यूम को ऐड करने की. ऐसे में बालों को लेयर्स फौर्म में कटवा सकती हैं. इस से बाल घने नजर आते हैं और चीकबोंस कम नजर आने लगती है. इस के साथ ही लेयर कट और डिस्कनैक्शन कट भी ऐसे चेहरे के लिए अच्छे औप्शन हैं. मल्टीपल लेयर कट से फेस पर सौफ्टनैस नजर आती है और डिस्कनैक्शन कट से बालों की लैंथ बनी रहती है. फेस शेप के अनुसार छोटेछोटे फ्लिक भी मिल जाते हैं और चेहरे पर एक नया स्टाइल नजर आता है. फेस फ्रेमिंग लेयर्स के साथ शोल्डर लैंथ स्टाइल इस चेहरे पर शानदार लगते हैं. फ्रिंज और गर्ली ब्राइड्स स्ट्रौंग फीचर्स को सौफ्ट करने के लिए बहुत बढि़या स्टाइल्स हैं.
स्क्वेयर फेस: फोरहैड और जौ लाइन आमतौर पर एकसमान ही होती हैं. ऐेसे में कानों के नीचे से दिए गए वेव्स जौ लाइन की चौड़ाई को हलका कर देते हैं. इस के अलावा कर्ल्स, मैसी बन, शौर्ट स्पाइकी कट इस चेहरे के लिए परफैक्ट सलैक्शन होते हैं. चिन के आसपास लौंग फ्लिक या बौब कट अपना कर भी आप अपनी जौ लाइन पर जा रहे अटैंशन को खींच सकती हैं. बहुत छोटे हेयरस्टाइल्स आप के चेहरे के फीचर्स को बहुत अप्रिय दिखाएंगे और स्क्वेयर फेस शेप को और भी हाईलाइट करेंगे.
– इशिका तनेजा, ऐग्जीक्यूटिव डाइरैक्टर, एल्प्स कौस्मैटिक क्लीनिक