शादी का स्वरूप भले ही कितना पुराना सही, लेकिन हर साल के ट्रैंड्स व फैशन टिप्स को फौलो कर के इस पुरानी रीत में भी नयापन सा दिखाई देने लगता है. तो आइए जानें, इस ब्राइडल सीजन के लेटैस्ट ब्राइडल मेकअप ट्रैंड्स के बारे में:

एअरब्रश मेकअप

यह स्प्रे पेंटिंग की तर्ज पर काम करता है और चेहरे पर बेहद हलका, क्लीन और एकसार लगता है. खुद ही ब्लैंड हो जाने की वजह से चेहरे पर कोई भी निशान नहीं दिखता. यही कारण है कि हाई डैफिनेशन कैमरे से खींचे गए फोटो में भी दुलहन बेदाग व निखरी नजर आती है.

ब्राइट आईज

टैंजरीन, फेरी रैड, रानी पिंक, यलो जैसे शेड्स से इस बार ब्राइड सजी नजर आएगी. इस के साथ ही उस की आंखों को सुनहरा रूप देने के लिए गोल्डन शेड का इस्तेमाल किया जाएगा. कौकटेल पार्टी के लिए स्मोकी मेकअप इस बार दुलहनों के ऊपर गोल्डन कलर के साथ दिखाई दे सकता है. आई मेकअप के लिए यूज होने वाले इन हाईलाइटिंग शेड्स जैसे गोल्डन, कौपर को थोड़ा स्ट्रौंग्ली यूज किया जाएगा.

बोल्ड अवतार

दुल्हन की शर्मीली आंखों को इस बार थोड़ा बोल्ड लुक दिया जाएगा. आईज की शेप को डिफाइन करता हुआ जैट ब्लैक लाइनर थोड़ा ऐक्सटैंडेड या फिर डिजिटल फौर्म में लगाया जाएगा और अगर सिंगल आईशैडो का इस्तेमाल किया गया है, तो लाइनर में ब्लैक के साथ ड्यूअल कलर्स को मिक्स किया जाएगा. उदाहरण के तौर पर ब्लैक के साथ ग्रीन ऐंड ब्लू. नैचुरल लैशेज को घना दिखाने के लिए आर्टिफिशियल लैशेज का इस्तेमाल किया जाएगा और उन पर मसकारा के कोट्स लगा कर आपस में मर्ज कर दिया जाएगा. आईब्रोज को आईपैंसिल की मदद से थिक व डार्क दिखाया जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...