शादी का स्वरूप भले ही कितना पुराना सही, लेकिन हर साल के ट्रैंड्स व फैशन टिप्स को फौलो कर के इस पुरानी रीत में भी नयापन सा दिखाई देने लगता है. तो आइए जानें, इस ब्राइडल सीजन के लेटैस्ट ब्राइडल मेकअप ट्रैंड्स के बारे में:

एअरब्रश मेकअप

यह स्प्रे पेंटिंग की तर्ज पर काम करता है और चेहरे पर बेहद हलका, क्लीन और एकसार लगता है. खुद ही ब्लैंड हो जाने की वजह से चेहरे पर कोई भी निशान नहीं दिखता. यही कारण है कि हाई डैफिनेशन कैमरे से खींचे गए फोटो में भी दुलहन बेदाग व निखरी नजर आती है.

ब्राइट आईज

टैंजरीन, फेरी रैड, रानी पिंक, यलो जैसे शेड्स से इस बार ब्राइड सजी नजर आएगी. इस के साथ ही उस की आंखों को सुनहरा रूप देने के लिए गोल्डन शेड का इस्तेमाल किया जाएगा. कौकटेल पार्टी के लिए स्मोकी मेकअप इस बार दुलहनों के ऊपर गोल्डन कलर के साथ दिखाई दे सकता है. आई मेकअप के लिए यूज होने वाले इन हाईलाइटिंग शेड्स जैसे गोल्डन, कौपर को थोड़ा स्ट्रौंग्ली यूज किया जाएगा.

बोल्ड अवतार

दुल्हन की शर्मीली आंखों को इस बार थोड़ा बोल्ड लुक दिया जाएगा. आईज की शेप को डिफाइन करता हुआ जैट ब्लैक लाइनर थोड़ा ऐक्सटैंडेड या फिर डिजिटल फौर्म में लगाया जाएगा और अगर सिंगल आईशैडो का इस्तेमाल किया गया है, तो लाइनर में ब्लैक के साथ ड्यूअल कलर्स को मिक्स किया जाएगा. उदाहरण के तौर पर ब्लैक के साथ ग्रीन ऐंड ब्लू. नैचुरल लैशेज को घना दिखाने के लिए आर्टिफिशियल लैशेज का इस्तेमाल किया जाएगा और उन पर मसकारा के कोट्स लगा कर आपस में मर्ज कर दिया जाएगा. आईब्रोज को आईपैंसिल की मदद से थिक व डार्क दिखाया जाएगा.

ऐंबैलिश्ड लुक

बिंदियों का इस्तेमाल बेहद कम रहेगा और यदि मांग है तो आंखों के इर्दगिर्द स्टड्स का प्रयोग किया जाएगा. फ्रंट पर माथापट्टी और बालों में ऐक्सैसरीज का काफी जोर रहेगा. ऐसा करने से ओवरऔल लुक ऐंबैलिश्ड नजर आएगा.

वाइब्रैंट लिप्स

कुछ वक्त पहले तक आईज व लिप्स मेकअप एकदूसरे को ध्यान में रख कर किया जाता था जैसे अगर आंखों का मेकअप डार्क है तो होंठों पर लाइट शेड और अगर आईज पर लाइट है, तो लिप्स पर बोल्ड कलर का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन इस बार आईज व लिप्स दोनों को ही ब्राइट रखा जाएगा, लेकिन ग्लौस का यूज नहीं किया जाएगा.

नेल ऐक्सटैंशन

यदि आप के नाखून छोटे हैं या बढ़ते ही टूट जाते हैं, तो ऐसे में आप नेल ऐक्सटैंशन तकनीक का सहारा ले सकती हैं. इस तकनीक के तहत टूटे हुए नाखून को फिर से नैचुरल शेप में लाया जा सकता है. नेल ऐक्सटैंशन किए गए नाखून दिखने में और काम करने में बिलकुल नैचुरल नाखूनों की ही तरह नजर आते हैं. इन्हें ऐक्रेलिक पाउडर और कुछ तरह पदार्थों से बनाया जाता है. इस से नेल्स को मनचाहा आकार और लंबाई मिल जाती है.

3डी नेल आर्ट

इस में नाखूनों पर डिजाइन बना कर उन्हें ऊपर से स्टड्स लगा कर आकर्षक बनाया जाता है. इस के अलावा आर्ट के तौर पर नाखून पर हीरेमोती या कुंदन जड़ कर खास मीनाकारी भी की जाती है. मीनाकारी द्वारा नाखूनों को आभूषणों  की तरह ही सजाया जा सकता है. परमानैंट नेल आर्ट के लिए इन आभूषित नाखूनों को सील भी कर दिया जाता है, जिस से नेल्स पर की गई यह आर्ट लगभग 1 माह तक सुरक्षित रहती है और उन की चमक भी बनी रहती है. इस के साथ ही चटक रंगों से की गई नेल आर्ट ज्यादा उभर कर आती है.

शादी से पहले के बहुमूल्य टिप्स

सौंदर्य के लिहाज से शादी की यह नई पारी बेहद खूबसूरत रहे, इस के लिए दुलहन को शादी से पहले के बहुमूल्य टिप्स:

बिफोर फाइनल बुकिंग

अपने मेकअप आर्टिस्ट की बुकिंग फाइनल करने से पहले उस की नौलेज को जरूर परख लें. सैलून के अंदर थोड़ा ऐक्स्ट्रा टाइम ले कर जाएं ताकि आप को अंदर की सारी व्यवस्था का पता लग जाए. इस के साथ ही मेकअप करने वाले का हाथ कितना परफैक्ट है, इस बात की पुष्टि के लिए आधे चेहरे पर मेकअप करवा कर ट्रायल भी ले सकती हैं.

डिटेल औफ प्रोडक्ट्स

आर्टिस्ट या ऐक्सपर्ट चुनते वक्त उस के द्वारा यूज होने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स की भी भलीभांति जानकारी लेनी चाहिए. अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स की पूरी तरह से पुष्टि करने के बाद ही अपनी बुकिंग फाइनल करनी चाहिए.

हैल्दी रूटीन

शादी से पहले कई बार ऐक्साइटमैंट या फिर थकान के चलते हारमोन डिस्टर्ब हो जाते हैं और कई प्रकार की स्किन प्रौब्लम होने लगती है. ऐसे में एक हैल्दी रूटीन अपनाएं. संतुलित आहार, लिक्विड डाइट, 7-8 घंटे की नींद व व्यायाम को डेली लाइफ में शामिल करें.

कीप स्माइलिंग

सब से अहम है कि खुद पर स्ट्रैस को हावी न होने दें. हर स्थिति में खुश रहें. आप

जितना खुश रहेंगी चेहरे पर उतना ही निखार नजर आएगा.

होम ट्रीटमैंट

आज की फास्ट लाइफ में खुद को निखारने के लिए प्रीब्राइडल ट्रीटमैंट के साथसाथ होम ट्रीटमैंट भी जरूरी है ताकि आप शादी के दिन तक अपनी काया को बदल सकें. बेहतर जानकारी के लिए किसी ऐसे कौस्मैटिक क्लीनिक जाएं, जहां डाक्टर आप की स्किन के मुताबिक आप को होम मेड ट्रीटमैंट बता सके.

ऐसेंशियल्स

नए घर में जाने के बाद आप को जिनजिन सौंदर्य प्रसाधनों की जरूरत पड़ने वाली है, उन की लिस्ट बना लें. नए लोगों के बीच आप किसी भी चीज के लिए निर्भर नहीं हो सकतीं, ऐसे में अपनी जरूरत का हर सामान जैसे क्लींजिंग क्रीम, शैंपू, बौडी वाश, मौइश्चराइजर, स्क्रब आदि को अपनी स्किन केयर किट में शामिल करें. इन सभी चीजों को रखने के लिए ट्रैवल पाउच बैस्ट रहेगा, जो आप के हनीमून के लिए भी काम आ जाएगा.

इस के अलावा शादी से एक रात पहले वैडिंग आउटफिट, फुटवियर व ऐक्सैसरीज को एक जगह रख लें ताकि जरूरत के वक्त उन्हें ढूंढ़ने में समय न बरबाद हो.

भारती तनेजा

डाइरैक्टर औफ एल्प्स ब्यूटी क्लीनिक ऐंड ऐकैडमी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...