पेमैंट ऐप आप के पर्स की तरह होता है. जिस तरह से आप अपने पर्स में पैसा रखते और खर्च करते हैं उसी तरह पेमैंट ऐप में भी पैसा रख कर खर्च कर सकते हैं. पेमैंट ऐप के खोने, जेब कटने या पर्स लूटे जाने का खतरा नहीं रहता. इस के बाद भी पेमैंट ऐप का प्रयोग सावधानी से करने की जरूरत होती है.

नेहा को रेलवे टिकट बुक कराना था. उस ने पेमैंट ऐप के जरीए रेलवे टिकट बुक करा लिया. अच्छी बात यह थी कि उस ऐप ने उस समय रेलवे टिकट की बुकिंग के लिए कैश बैक का औफर भी रखा था. ऐसे में नेहा को अपने टिकट पर छूट भी मिल गई.

ऐप्स के जरीए छोटी बड़ी हर तरह की खरीदारी संभव हो गई है. औनलाइन शौपिंग में बड़ी रकम से खरीदारी होती थी. ऐप पेमैंट सिस्टम कम समय में ही इतना लोकप्रिय हो गया कि यह छोटी बड़ी हर दुकान में उपलब्ध है. सब्जी की खरीदारी से लेकर बड़ी शौपिंग तक पेमैंट ऐप से होने लगी.

नेहा कहती है, ‘‘पेमैंट ऐप के जरीए खरीदारी करना आसान हो गया है. सब से अहम बात यह है कि अब चेंज की परेशानी नहीं रहती. शौपिंग मौल से ले कर हर जगह इस का प्रयोग किया जाता है.’’

finance

पेमैंट ऐप का प्रयोग

पेमैंट ऐप को सरदर्द समझने वाली प्रेरणा कहती है, ‘‘डैबिट कार्ड से पेमैंट के समय यह खतरा रहता था कि कहीं कोई बैंक के खाते से पैसा न निकाल ले. अब पेमैंट ऐप में हम उतना ही पैसा रखते हैं जितने की शौपिंग करते हैं. ऐसे में पैसों के औनलाइन फ्रौड होने का खतरा नहीं रहता है. जब ऐप में पैसा कम हो जाए तो फिर पैसा डलवाया जा सकता है.

‘‘अब सभी कुछ औनलाइन होने के बाद पैसों को इधर से उधर करना सरल हो गया है. पेमैंट ऐप का प्रयोग औनलाइन शौपिंग के लिए ही होता है. ऐसे में यह बहुत सरल और सुविधाजनक होता है. अब अलग अलग तरह के बिल जैसे बिजली, पानी, पैट्रोल, फोन और रेलवे टिकट का भुगतान पेमैंट ऐप से होने लगा है. ऐसे में लाइन लगाने और धक्के खाने की जरूरत नहीं रह गई है.’’

तरह तरह के पेमैंट ऐप

आज के समय में बैंक और मोबाइल कंपनियां ही नहीं सरकार तक अपने अपने पेमैंट ऐप लेकर आ गए हैं. ये लोग अपने पेमैंट ऐप को लोकप्रिय बनाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं लेकर आ रहे हैं. इस के लिए मोबाइल पर पेमैंट ऐप को डाउनलोड किया जाता है. मोबाइल का नंबर ही पेमैंट ऐप का नंबर होता है.

बैंक के खाते की तरह इसे खोलने के लिए बहुत लिखा पढ़ी की जरूरत नहीं होती है. पेमैंट ऐप चलाने वाली कंपनियां अपनी मार्केट को बढ़ाने के लिए तरह तरह के पैकेज लेकर आ रही हैं. ऐसे में उपभोक्ता को कई तरह के कैशबैक औफर्स का लाभ मिल जाता है.

सुविधाजनक और आसान

उपभोक्ता के लिए ही नहीं कंपनियों के लिए भी पेमैंट ऐप का प्रयोग सरल और सुविधाजनक हो गया है. अब पेमैंट ऐप को बैंक खाते से जोड़ दिया गया है, जिस से उपभोक्ता द्वारा दी गई पेमैंट ऐप से सीधे कंपनी के खाते में चली जाती है. कंपनियों के लिए यह सुविधा होने लगी है कि उन्हें बैंक में पैसा जमा करने के लिए कर्मचारी रखने और पैसा गिनने की जरूरत नहीं. सरकार ने भी पेमैंट ऐप को सुविधाजनक और कानूनी बना दिया है.

नोटबंदी के समय पेमैंट ऐप से उपभोक्ताओं को बड़ी मदद मिली. उन्हें अपने खर्च के लिए कैश की परेशानी से नहीं जूझना पड़ा. धीरे धीरे यह चलन बढ़ गया है. आज बड़ी संख्या में गृहिणियां भी इस का प्रयोग करने लगी हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...