बाजार में आज ब्यूटी प्रोडक्ट्स की भरमार है. जब भी हमें लगता है कि हमारी त्वचा और बाल डल हो रहे हैं हम तुरंत ब्यूटीपार्लर में सिटिंग्स लेने लग जाते हैं या फिर मार्केट से महंगे प्रोडक्ट्स खरीद लाते हैं. मगर इन का असर कुछ ही दिनों तक रहता है, क्योंकि उन में कई कैमिकल्स मिले होते हैं. अत: जैसे ही इन का असर खत्म होता है वैसे ही त्वचा या बाल पहले जैसे हो जाते हैं.

स्किन के खराब होने का एक कारण यह भी है कि कई बार ब्यूटी प्रोडक्ट्स सही होते हैं, लेकिन हम जानकारी के अभाव में अपनी स्किन टाइप को इग्नोर कर के और गलत व्यक्ति से ट्रीटमैंट ले कर अपने लिए मुसीबत मोल ले लेते हैं. ऐसे में जरूरत है स्किन टाइप को जान कर उस के अनुसार ट्रीटमैंट लेने की.

इस संबंध में एन नेचर पाथ की कौस्मैटोलौजिस्ट अर्चना मेहंदीदा बताती हैं कि कुछ महिलाओं की यह धारणा होती है कि पार्लर में फैशियल, क्लींजिंग वगैरह करवा कर ही स्किन क्लीयर लग सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप घर पर?भी खुद ऐसे जैल, पैक वगैरह बना सकती हैं. इन की स्टैबलिटी भी लौंग टर्म रहती है. यही नहीं इन प्रोडक्ट्स को खुद बनाने के कारण इन पर लागत कम आने के कारण बचत भी हो जाती है.

आज मार्केट में फेस जैल की भरमार है. बस कहने भर की देर होती है कि मेरी स्किन पर यह प्रौब्लम हो रही है. वैसे आप के सामने ढेरों कंपनियों के प्रोडक्ट्स पेश कर दिए जाते हैं. ऐसे में चयन करना मुश्किल हो जाता है. अगर चयन कर के खरीद भी लिया फिर भी यह गारंटी नहीं होती कि परिणाम 100% मिलेगा ही. ऐसे में घर पर फेस जैल बना कर अपनी स्किन में निखार ला सकती हैं. सब से बड़ी बात यह कि यह हर स्किन टाइप पर सूट करेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...